Celebrity MasterChef: सोनी टीवी के सेलिब्रिटी कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से फैंस जुड़ते चले जा रहे हैं। हर चैलेंज के बाद कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और मुकाबला पहले से ज्यादा टफ हो रहा है। हाल ही में शो में 2 टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई है। फैजल शेख (Faisal Shaikh) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ग्रुप लीडर थे और इस दौरान फैजल शेख की टीम चैलेंज हार गई। नतीजा ये निकला की फैजु की पूरी टीम ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहुंच गई है।
ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहुंची फैजु की टीम
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar), आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) और उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) के साथ अब फैजु ब्लैक एप्रन चैलेंज में हैं। यानी इन चारों में से कोई एक ये शो छोड़कर अपने घर जाने वाला है। अब हर कोई डरा हुआ है क्योंकि एक चूक उन्हें शो से आउट करवा सकती है। इस दौरान उषा ताई और दीपिका कक्कड़ तो बेहद इमोशनल दिखाई दीं। शेफ रणवीर बरार (Ranveer Brar) ने जब टीम से पूछा कि ‘क्या लगता है कि कहां गड़बड़ हुई?’ तो फैजु ने सारा कसूर अपने सिर पर ले लिया क्योंकि वो लीडर थे।
उषा नाडकर्णी और दीपिका कक्कड़ हुईं भावुक
ऐसे में उन्हें अच्छा नहीं लग रहा कि उनकी टीम यहां ब्लैक एप्रन चैलेंज में खड़ी है। इसके बाद उषा नाडकर्णी खुद को रोक नहीं पाईं और वो भावुक हो गईं। दीपिका और फैजु इस दौरान उन्हें शांत करवाते हुए नजर आए। उनके हाथ भी थर-थर कांपने लगे। ऐसा लग रहा है जैसे वो आउट होने के डर से इमोशनल हो गई हैं। इस दौरान दीपिका भी बेहद भावुक दिखीं और उनके भी आंसू छलक उठे। हालांकि, इन सबके बाद भी कोई एक तो शो से बाहर होगा ही। ये सुनकर सभी ने हिम्मत बांधी और कुकिंग में जुट गए।
यह भी पढ़ें: Hina Khan का कैंसर विवाद पर आया पहला रिएक्शन, Rozlyn Khan को दिया मुंहतोड़ जवाब
क्या दीपिका कक्कड़ होंगी ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से आउट?
अब जो प्रोमो सामने आ रहे हैं उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के ये कंटेस्टेंट्स घबराए हुए हैं। फैजु जहां पहली बार ब्लैक एप्रन चैलेंज तक आए हैं, तो दीपिका इस बार भी फिश के चक्कर में मुसीबत में दिखाई दे रही हैं। दरअसल, पिछली बार फिश की वजह से ही दीपिका एलिमिनेट होती-होती बची थीं। इस बार भी उनकी फिश जल गई है। ऐसे में कहीं दीपिका के लिए फिश, उनके शो से बाहर होने का कारण न बन जाए।