Dipika Kakar: टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity MasterChef) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस शो में टीवी के बड़े-बड़े सेलेब्स किचन में एक-दूसरे को चैलेंज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये शो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फराह खान (Farah Khan), विकास खन्ना (Vikas Khanna) और शेफ रणवीर बरार (Ranveer Brar) के इस कुकिंग शो में अब कुछ ऐसा हो सकता है, जिसके लिए फैंस भी तैयार नहीं हैं।
दीपिका कक्कड़ ने ली ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से एग्जिट?
बताया जा रहा है कि पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से एग्जिट ले सकती हैं। ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) फेम एक्ट्रेस के अब शो छोड़ने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। दीपिका वैसे तो कुकिंग में एक्सपर्ट हैं। वो यूट्यूब पर भी रेसिपी शेयर कर फैंस को काफी कुछ सिखाती हैं और अब ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में भी उनके खाने के चर्चे हो रहे हैं। दोनों शेफ्स और फराह खान अक्सर दीपिका की डिश खाकर उनकी तारीफ ही करते हैं, लेकिन अब हो सकता है कि दीपिका इस शो में आगे कंटिन्यू न करें। चलिए जानते हैं, इस तरह की खबरें क्यों सामने आ रही हैं?
दीपिका के ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ने का क्या हो सकता है कारण?
दरअसल, हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में होली एपिसोड शूट किया गया था, इस दौरान एक्ट्रेस नजर नहीं आईं। ये देखते हुए ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका कक्कड़ ने इस कुकिंग शो को बीच में ही छोड़ दिया है। अब उनके क्विट करने का कारण क्या है? वो भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि हेल्थ इश्यूज के कारण ही दीपिका कक्कड़ ने इस शो को क्विट कर दिया है। कहा जा रहा है कि दीपिका कक्कड़ को कंधे के पास इंजरी हुई है। शोएब इब्राहिम ने भी कुछ समय पहले व्लॉग में रिवील किया था कि दीपिका कक्कड़ को इंजरी हुई है और डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: Netflix ने Daaku Maharaaj से डिलीट किए Urvashi Rautela के सीन? OTT रिलीज से पहले हुआ बवाल
पति ने दी इंजरी की जानकारी
हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि क्या दीपिका कक्कड़ अब ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में आगे नजर आएंगी या नहीं? वैसे फैंस तो ये सपने सजाकर बैठे हैं कि दीपिका कक्कड़ ही ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की ट्रॉफी जीतने वाली हैं। उनकी कुकिंग के सभी दीवाने हैं। वहीं, इस खबर से दीपिका के सभी फैंस के दिल एक साथ टूट जाएंगे। अब तो लोगों को बस उसी पल का इंतजार है, जब एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन रूमर्स पर रिएक्ट करेंगी। अभी तक दीपिका और ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के मेकर्स ने इन अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया है।