Dipika Kakar: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक और बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ लगातार अपनी कैंसर जर्नी पर बात कर रही हैं. अब दीपिका ने कुछ ऐसा रिवील किया है, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया है. हाल ही में दीपिका को भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के साथ उनके पॉडकास्ट में देखा गया. इस दौरान दीपिका ने अपनी कैंसर जर्नी पर बात की और बताया कि उनके लीवर का 22% हिस्सा काट दिया गया था.
टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस ने बताया कि उनका आखिरी FAPI टेस्ट नवंबर के पहले हफ्ते में हुआ था. FAPI का मतलब फाइब्रोब्लास्ट एक्टिवेशन प्रोटीन इनहिबिटर है, जो कैंसर से जुड़े फाइब्रोब्लास्ट्स का पता लगाने के लिए एक टेस्ट होता है. दीपिका ने कहा कि सर्जरी के दौरान उनके लिवर का 22% हिस्सा (11 सेमी) काटा गया था, जो एक बड़ा टुकड़ा था. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









