टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिछले दिनों एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है। उसका आकार टेनिस बॉल के बराबर है। इस खबर ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था। हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। इस बीच शोएब ने दोबारा हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि दीपिका कक्कड़ को बुखार था, जिसकी वजह से उन्हें फ्लू हो गया। अगले हफ्ते ट्यूमर को हटाने के लिए उनके लिवर की सर्जरी की जाएगी।
बुखार बदल गया ट्यूमर में
शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि एक्ट्रेस फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। व्लॉग के जरिए एक्टर ने कहा कि दीपिका को 103.9 डिग्री बुखार था जिसकी वजह से उन्हें शरीर में बहुत दर्द हुआ। वह मेडिसिन ले रही हैं लेकिन उनकी हालत बिगड़ गई। इस वजह से दीपिका कक्कड़ का बुखार फ्लू में बदल गया। हालांकि वह बहादुर महिला की तरह अपने दर्द से लड़ रही हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
व्लाॅग में एक्टर ने बताया कि दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान को खुद से दूर किया हुआ है। उन्होंने कहा, ‘रुहान भी अब सेटल हो चुका है। कई बार वो शरारत करता है लेकिन उसे समझ आ चुका है कि मम्मी यहां हैं। मम्मी लेटी हैं। मम्मी की तबीयत ठीक नहीं है, तो वह दीपिका को परेशान नहीं करता है।’
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को हुई गंभीर बीमारी, Shoaib Ibrahim ने फैंस से कहा- प्लीज दुआ करिए
अगले हफ्ते होगी सर्जरी
शोएब इब्राहिम ने आगे बताया कि दीपिका कक्कड़ का बुखार फिलहाल कम हो गया है। उनके लिवर में ट्यूमर की गंभीरता का पता लगाने के लिए डॉक्टर ने PET स्कैन किया है। वह रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि दीपिका के लिवर की सर्जरी अगले हफ्ते होगी।
शोएब ने आगे कहा कि ‘मुझे कोई भी अपडेट देने का वक्त नहीं मिला। अब जब मिला है तो हम ऐसे जोन में, ऐसे मोड में थे कि मुझे कुछ शूट करने का बिल्कुल भी मन नहीं हुआ। मुझे पता है कि आप लोग प्रार्थना कर रहे हैं अपने-अपने तरीके से, अपने यकीन के साथ। इसके लिए धन्यवाद।’