---विज्ञापन---

‘दिलजीत अंकल थोड़ा तेज चिल्ला दो’, नन्ही फैन की रिक्वेस्ट पर Diljit Dosanjh ने ऑफर कर दीं शो की टिकटें

Diljit Dosanjh offers Show Tickets To Little Girl: दिलजीत दोसांझ के दिल्ली में कॉन्सर्ट के पहले दिन ऑडियंस ने खूब मजे किए। इसी बीच एक बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर एक नन्ही फैन की रिक्वेस्ट को अपने खास अंदाज में पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Oct 27, 2024 19:04
Share :
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh offers Show Tickets To Little Girl: फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। सिंगर ने 26 अक्टूबर को नई दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाती टूर 2024 के पहले शो में अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। ये शो जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ, जहां दिलजीत ने जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। जहां दिलजीत की एक झलक पाने के लिए फैंस का हूजूम उमड़ गया था वहीं कई फैंस ऐसे भी थे जिन्हें शो की टिकटें नहीं मिली और वो स्टेडियम में नहीं जा पाए। ऐसे में दिलजीत की एक नन्ही फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने घर की बालकनी से इस कार्यक्रम का मजा ले रही है।

छोटी फैन ने दिलजीत से की रिक्वेस्ट

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नन्ही फैन अपनी बालकनी में ही खड़ी होकर दिलजीत को सुन रही है। वो वीडियो में चिल्लाती है, ‘दिलजीत अंकल, थोड़ा तेज चिल्ला दो!’ इस वीडियो को उसकी मां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसपर अब दिलजीत के रिएक्शन ने दिल जीत लिया है। दिलजीत ने इस प्यारे वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रि-शेयर करते हुए लिखा, ‘बेटा, आओ मेरे पास तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए टिकट है।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Kunal Sharma/ Creator/ Delhi/NCR (@awaaraaa__)

कॉन्सर्ट में खूब बजी तालियां

एक तरफ जहां वीडियो पर दिलजीत के रिएक्शन ने इंप्रेस किया वहीं उनके कॉन्सर्ट में भी ऑडियंस ने खूब मजे किए। कॉन्सर्ट में अपने हिट गाने जैसे ‘बॉर्न टू शाइन’, ‘5 तारा’, ‘डू यू नो’ और ‘इक कुड़ी’ को गाकर सिंगर ने सभी को दीवाना बना दिया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनके हर गाने पर जोरदार तालियां बजाईं। दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान एक खास तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वो तिरंगा पकड़े हुए मंच पर खड़े थे। उन्होंने कहा, ‘ये मेरा देश, मेरा घर है!’

पहली बार भारत में हुआ कॉन्सर्ट

दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर में यूरोप और उत्तरी अमेरिका में भी कई शो किए हैं और अब वो भारत में दिल-लुमिनाती का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली में दूसरा शो 27 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसके बाद ये टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी की ओर बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: ‘वो शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं’, Abhishek Bachchan-Nimrat Kaur के डेटिंग रूमर्स के बीच एक्ट्रेस का बयान वायरल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 27, 2024 07:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें