Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. दिलजीत खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस बीच अब दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर मिली धमकी पर अपना रिएक्शन दे दिया है. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पोस्ट
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में सिंगर ने लिखा कि मैं किसी फिल्म या गाने के प्रमोशन के लिए वहां नहीं गया था. मैं वहां पंजाब में आई बाढ़ के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने और लोगों से मदद की अपील करने गया था. इस पोस्ट में सिंगर ने बिना किसी का नाम लिए इसे शेयर किया है. फैंस इसे धमकी वाले से मामले से जोड़ रहे हैं.

खालिस्तानी आतंकवादी समूह ने दी थी धमकी
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को खालिस्तानी आतंकवादी समूह, सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने दिलजीत दोसांझ को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर धमकी दी थी. जानकारी की मानें तो एसएफजे के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में दोसांझ के शो को बंद करने की धमकी दी थी.
अमिताभ बच्चन के पैर छूने का मामला
एसएफजे के प्रमुख गुरपतवंत सिंह ने कहा था कि दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों के हर पीड़ित का अपनाम किया है. इसके अलावा एसएफजे ने ये भी आरोप लगाया कि बिग बी ने ‘खून का बदला खून’ नरसंहारी नारा लगाकर भीड़ को उकसाया था.
‘कौन बनेगा करोड़पति’
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में नजर आए थे. इस एपिसोड में दिलजीत ने बिग बी के पैर छुए. 31 अक्टूबर को ये एपिसोड टीवी पर प्रसारित किया गया, जिसमें दिलजीत भी नजर आए. इसी को लेकर एसएफजे ने दिलजीत के शो को बंद कराने की धमकी दी थी. वहीं, अब सिंगर ने भी मामले पर बिना किसी का नाम लिए अपना रिएक्शन दे दिया है.
यह भी पढ़ें- ‘भोजपुरी एक्टर को गोली मार दूंगा…’, Ravi Kishan को जान से मारने की धमकी










