Ayesha Khan: आयशा खान इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस का शो ‘दिल को रफू कर ले’ (Dil Ko Rafu Karr Lei) काफी अच्छा चल रहा है और उसे फैंस का प्यार भी मिल रहा है। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के बाद आयशा खान की किस्मत चमक गई है और वो फैंस के साथ-साथ मीडिया की भी फेवरेट बन गई हैं। जहां भी मीडिया आयशा खान को देखती है, उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़ती है। हालांकि, आयशा खान कई बार पैपराजी को लेकर नाराजगी जता चुकी हैं।
आयशा खान का पैपराजी के साथ फिर हुआ बुरा एक्सपीरियंस
हाल ही में आयशा खान ने पैपराजी को सोशल मीडिया पर फटकार लगाई थी। जिस तरह से वो एक्ट्रेस को देख कमेंट कर रहे थे कि ‘घर तक छोड़ दें क्या?’ और उनका कार तक पीछा कर रहे थे, वो देखकर आयशा खान बेहद अनकंफरटेबल हो गई थीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा था कि ये सब हरकत ज्यादातर वो लोग करते हैं, जो पैपिंग के नाम पर फ्लैश वाला मोबाइल फोन पकड़े हुए होते हैं। कौन ओरिजिनल है? ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इस बयान के बाद एक बार फिर आयशा खान का पैपराजी के साथ कुछ बुरा एक्सपीरियंस देखने को मिला है।
पैपराजी ने आयशा खान को मारा ताना?
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयशा खान और पैपराजी के बीच जिस तरह से बात हो रही है, वो देखकर लग रहा है जैसे एक्ट्रेस अपसेट हैं। एक बार फिर आयशा खान पैपराजी से निराश नजर आ रही हैं। वीडियो में आयशा खान अपना लगेज लेकर चल रही हैं और पैपराजी उन्हें बोलते हैं, ‘अरे भाई हम ओरिजिनल हैं।’ ये बात सुनकर आयशा खान के चेहरे पर जो एक्सप्रेशंस दिख रहे हैं, उसमें वो नाराज लग रही हैं। फिर आयशा उन लोगों को जवाब देते हुए कहती हैं, ‘ओरिजिनल हो ना, आगे आ जाओ। आ जाओ।’ आयशा खान के चेहरे पर इस दौरान गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Harshvardhan Rane क्यों करेंगे 11 दिन का उपवास? Sanam Teri Kasam के फैंस से किया खास वादा
फिर पैपराजी से चिढ़ी आयशा खान
ये सुनते ही पैपराजी आयशा खान को सॉरी कहते हैं और बोलते हैं कि ‘मैडम गुस्सा मत कीजिए, यहां रुक जाइए।’ फिर एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ फोटोज क्लिक करवाती हैं और मामला यही शांत नहीं होता। पैपराजी फिर कमेंट करते हैं और वो खुद को जवाब देने से रोक नहीं पातीं। पैपराजी बोलते हैं- ‘मैडम रागवली हैं।’ ये मराठी शब्द है, जिसका मतलब गुस्सा होता है। ये सुनते ही आयशा खान चिढ़ते हुए जवाब देती हैं, ‘अब यही कैप्शन लगाओगे ना मैडम रागवल हैं।’