Did Shivangi Joshi Secretly Engaged: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों कुशाल टंडन के साथ सीरिलय ‘बरसातें’ (Barsatein) में नजर आ रही हैं। इस बीच उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने हाथ में रिंग फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। दावा किया जा रहा है कि दुनिया की नजर से छिपते हुए शिवांगी जोशी ने गुपचुप सगाई कर ली है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने हाथ में डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। पहली फोटो में शिवांगी अपना एक हाथ ऊपर करे रिंग को फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने सिर्फ अपना हाथ दिखाया है, जिसमें रिंग दिख रही है।
शिवांगी जोशी ने जो तीसरी तस्वीर शेयर की है उसमें उनके चेहरे पर शर्म साफतौर पर देखी जा सकती है। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘मैंने हां बोल दी।’ शिवांगी ने जैसे ही तस्वीरों को शेयर किया वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। इस बीच एक्ट्रेस के फैंस भी कंन्फ्यूज दिखे।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की Poacher का टीजर रिलीज, BAFTA Awards की शान बनेंगी Deepika Padukone
फैंस ने दिए अपने रिएक्शंस
शिवांगी जोशी की इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस भी काफी कंन्फ्यूज हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी हार्टबीट ऊपर नीचे हो गई कि किसे हां बोल दिया।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कुछ सेकेंड के लिए मिनी हार्ट अटैक।’ इस तरह से लोग एक्ट्रेस की पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
क्या सच में शिवांगी ने की सगाई?
आपको बता दें कि शिवांगी जोशी की यह तस्वीरें उनकी सगाई की नहीं बल्कि एक एड शूट की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उस ज्वैलरी ब्रैंड को टैग भी किया है, जिसके लिए उन्होंने एड शूट किया है। गौरतलब है कि टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दौरान शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के बीच अफेयर की खबरें आई थीं। ऐसी चर्चा थी कि दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं।