---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Samantha Ruth Prabhu ने क्या नागा चैतन्य की खास निशानी को खुद से किया दूर? वीडियो में दिखा सबूत

Samantha Ruth Prabhu Tattoo: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि उन्होंने एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य से जुड़ी खास और आखिरी निशानी को खुद से दूर कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 7, 2025 12:10
Samantha Ruth Prabhu Tattoo
सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य की आखिरी निशानी हटा ली है। Photo Credit- Instagram

Samantha Ruth Prabhu Tattoo: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों राज निदिमोरु के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं। जाहिर है कि साल 2021 में उन्होंने एक्टर नागा चैतन्य से तलाक ले लिया था। इस बीच सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि सामंथा ने एक्स पति की आखिरी और खास निशानी को भी खुद से दूर कर दिया है। ये निशानी कुछ और नहीं बल्कि नेक पर बना ‘YMC’ टैटू था, जिसे सामंथा ने बनवाया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने दो और टैटू बनवाए थे, जो उनके और नागा चैतन्य के प्यार का एक प्रतीक थे।

वीडियो से हुआ खुलासा

सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने रेड लो नेक गाउन पहन रखा है। वीडियो में एक्ट्रेस मार्कर से लिख रही हैं, ‘कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है।’ जैसे ही वह पलटती हैं, तो लोगों की नजर उनके नेक पर गई है, जहां ‘YMC’ टैटू नहीं दिखा। इसके बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है कि सामंथा ने नागा चैतन्य के साथ अपनी आखिरी निशानी भी मिटा दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Hina Khan की शादी का वीडियो आया सामने, पति रॉकी जायसवाल से कही दिल छू लेने वाली बात

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, ‘सामंथा ने अपना YMC टैटू हटवा लिया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे उनके गले पर बना टैटू नहीं दिख रहा है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘लगता है कि ऐड के लिए उन्होंने मेकअप से छिपा लिया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि टैटू हटाया गया है।’ इस तरह यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

क्यों खास था टैटू?

दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु के टैटू की कहानी उनकी डेब्यू फिल्म ‘ये माया चेसावे’ से जुड़ी हुई है, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म में वह नागा चैतन्य के साथ नजर आई थीं। फिल्म हिट साबित हुई और दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी सराहा था। साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी के कुछ समय बाद सामंथा ने ‘ये माया चेसावे’ के शॉर्ट डिजिट ‘YMC’ को टैटू करवाते हुए उसे अपने प्यार की निशानी बनाया था।

First published on: Jun 07, 2025 12:10 PM

संबंधित खबरें