दिब्येंदु ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब हिना के साथ वो ‘गृह लक्ष्मी’ के सेट पर काम कर रहे थे, तो हिना खान की सेहत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। शूट के दौरान अप्रैल महीने में हिना पूरी एनर्जी और समर्पण के साथ काम कर रही थीं, लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि उनके शरीर में अंदर ही अंदर बीमारी फैल रही है। दिब्येंदु ने कहा, ‘अंदर ही अंदर उनकी बॉडी टूट रही थी, उनकी सेहत धीरे-धीरे बिगड़ रही थी, लेकिन हमें इसका कोई संकेत नहीं था। शूट के दौरान हमें पता ही नहीं चला कि वो अंदर से कमजोर हो रही हैं। ये शायद इसलिए था क्योंकि तब तक कैंसर फैलता जा रहा था’
हिना खान की तारीफ
दिब्येंदु ने हिना की ताकत और कड़ी मेहनत की बहुत सराहना की। उन्होंने कहा, ‘जो लोग इस तरह की बीमारी से जूझ रहे होते हैं, उनका हौसला बहुत मजबूत होता है। मुझे नहीं लगता कि मैं इतना संघर्ष कर पाता, जैसा हिना ने किया।’ वो उन्हें एक बेहतरीन को-स्टार और अद्भुत इंसान मानते हैं।
दिब्येंदु ने अपनी बातचीत में ये भी कहा कि हिना के संघर्ष को देखकर वो बहुत प्रभावित हुए थे। उनका मानना था कि हिना की तरह मजबूत इंसान ही इस मुश्किल समय में भी अपने काम को इतनी शिद्दत से कर सकता है।
हिना ने जून में किया था खुलासा
पिछले साल जून में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी थी कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। उन्होंने लिखा था, ‘सभी को नमस्कार, मैं आपको कुछ जरूरी खबर देना चाहती हूं। मुझे ब्रेस्ट कैंसर का स्टेज 3 डायग्नोसिस हुआ है। मैं मजबूत हूं, हिम्मत रखी हुई हूं और इस बीमारी को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरी उपचार प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मैं इस सब से ज्यादा मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए तैयार हूं। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि इस दौरान मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें।’
यह भी पढ़ें: JioHotstar का सबसे सस्ता रिचार्ज कौन-सा, Jio या Airtel किसमें ज्यादा फायदा?