---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अंदर ही अंदर उनकी बॉडी टूट रही थी’, कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan पर को-एक्टर का खुलासा

Dibyendu Bhattacharya on Hina Khan Cancer: हिना खान इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं। टीवी एक्ट्रेस के साथ गृह लक्ष्मी में काम कर चुके को-स्टार दिब्येंदु भट्टाचार्य ने एक्ट्रेस की जर्नी पर बात की है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 25, 2025 11:17
Dibyendu Bhattacharya on Hina Khan Cancer
Dibyendu Bhattacharya on Hina Khan Cancer

Dibyendu Bhattacharya on Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर का दर्द झेल रही हैं। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान काफी हिम्मत से इस लड़ाई को लड़ रही हैं। हिना के फैंस अक्सर उनके इसी जज्बे की तारीफ करते हैं। हिना के फैंस ही नहीं उनके को-स्टार्स और दोस्त भी उनकी हिम्मत को देखकर हैरान हैं। हाल ही में फराह खान ने हिना को सबसे बहादुर कहा था और अब एक्ट्रेस के एक और को-स्टार ने उनकी बैटल को लेकर बात की है। इस दौरान वो हिना की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।

दिब्येंदु भट्टाचार्य ने हिना पर की बात 

हिना खान की हालिया सीरीज गृहलक्ष्मी के को-स्टार दिब्येंदु भट्टाचार्य ने शूट के दौरान की कुछ बातें शेयर की हैं। दिब्येंदु ने बताया है कि कैसे कैंसर वाली बात हिना ने सबसे छुपाए रखी और किसी को कानों कान पता नहीं चलने दिया।

---विज्ञापन---

दिब्येंदु ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब हिना के साथ वो ‘गृह लक्ष्मी’ के सेट पर काम कर रहे थे, तो हिना खान की सेहत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। शूट के दौरान अप्रैल महीने में हिना पूरी एनर्जी और समर्पण के साथ काम कर रही थीं, लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि उनके शरीर में अंदर ही अंदर बीमारी फैल रही है। दिब्येंदु ने कहा, ‘अंदर ही अंदर उनकी बॉडी टूट रही थी, उनकी सेहत धीरे-धीरे बिगड़ रही थी, लेकिन हमें इसका कोई संकेत नहीं था। शूट के दौरान हमें पता ही नहीं चला कि वो अंदर से कमजोर हो रही हैं। ये शायद इसलिए था क्योंकि तब तक कैंसर फैलता जा रहा था’

---विज्ञापन---

हिना खान की तारीफ 

दिब्येंदु ने हिना की ताकत और कड़ी मेहनत की बहुत सराहना की। उन्होंने कहा, ‘जो लोग इस तरह की बीमारी से जूझ रहे होते हैं, उनका हौसला बहुत मजबूत होता है। मुझे नहीं लगता कि मैं इतना संघर्ष कर पाता, जैसा हिना ने किया।’ वो उन्हें एक बेहतरीन को-स्टार और अद्भुत इंसान मानते हैं।

दिब्येंदु ने अपनी बातचीत में ये भी कहा कि हिना के संघर्ष को देखकर वो बहुत प्रभावित हुए थे। उनका मानना था कि हिना की तरह मजबूत इंसान ही इस मुश्किल समय में भी अपने काम को इतनी शिद्दत से कर सकता है।

हिना ने जून में किया था खुलासा 

पिछले साल जून में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी थी कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। उन्होंने लिखा था, ‘सभी को नमस्कार, मैं आपको कुछ जरूरी खबर देना चाहती हूं। मुझे ब्रेस्ट कैंसर का स्टेज 3 डायग्नोसिस हुआ है। मैं मजबूत हूं, हिम्मत रखी हुई हूं और इस बीमारी को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरी उपचार प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मैं इस सब से ज्यादा मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए तैयार हूं। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि इस दौरान मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें।’

यह भी पढ़ें: JioHotstar का सबसे सस्ता रिचार्ज कौन-सा, Jio या Airtel किसमें ज्यादा फायदा?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 25, 2025 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें