Dhurandhar Director Aditya Dhar Reacts Hrithik Roshan Post: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ फिल्म ने तहलका मचाया हुआ है. स्टारकास्ट की एक्टिंग से लेकर फिल्म के गानों तक को काफी पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं तक हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है. हाल ही में ऋतिक रोशन ने भी फिल्म के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर कर स्टारकास्ट और डायरेक्टर आदित्य धर की खूब तारीफ की. अब फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर ने ऋतिक रोशन की पोस्ट पर रिएक्ट किया है और अपनी पोस्ट में ऋतिक रोशन की एक्साइटमेंट भी बढ़ा दी है. चलिए आपको भी बताते हैं आदित्य धर ने क्या कुछ कहा?
क्या बोले आदित्य धर?
‘धुरंधर’ डायरेक्टर आदित्य धर ने ऋतिक रोशन की पोस्ट को रीशेयर करते हुए कमाल का रिप्लाई दिया. आदित्य धर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘धुरंधर के लिए आपके प्यार को देखकर काफी खुश हूं. सर हर एक्टर और फिल्म के डिपार्टमेंट ने अपना 100 प्रतिशत काम किया है. वहीं आपकी तारीफ ने पूरी फिल्म टीम का हौसला बढ़ा दिया है. उनकी कला की तारीफ करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. पार्ट 2 आ रहा है. हम इस प्रोत्साहन पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.’
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ में ‘रहमान डकैत’ के गाने FA9LA का क्या है हिंदी मतलब? जिसे सुनकर झूमने पर मजबूर पूरा देश
ऋतिक रोशन का पोस्ट
आदित्य धर से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने फिल्म की कास्ट की तारीफ करते हुए खास पोस्ट शेयर किया था. ऋतिक रोशन ने कहा, ‘मुझे अभी भी ‘धुरंधर’ फिल्म याद आ रही है. आदित्य धर आप एक अद्भुत फिल्ममेकर हैं. रणवीर सिंह का शांत से एग्रेसिव तक, क्या सफर रहा है. अक्षय खन्ना हमेशा से मेरे फेवरेट रहे हैं और ये फिल्म इसका सबूत है. माधवन ने शक्ति और सम्मान के साथ कमाल कर दिखाया. राकेश बेदी ने भी शानदार एक्टिंग की है. पूरी टीम के लिए बहुत-बहुत तालियां. मैं पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की रफ्तार पर गल्फ देशों में लगा ब्रेक, ‘एंटी-पाकिस्तान’ कॉन्टेंट की वजह से 6 देशों में हुई बैन
फिल्म ने की धुआंधार कमाई
वहीं बता दें ‘धुरंधर’ फिल्म को अभी सिनेमाघरों में रिलीज हुए 8 दिन ही हुए हैं और 8 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 357.25 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जा रहा है और उनके एंट्री सॉन्ग ने तो सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ-साथ रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और राकेश बेदी ने कमाल का काम किया है.










