---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dhurandhar BO Prediction: 2025 की बड़ी ओपनिंग कर पाएगी ‘धुरंधर’? जानिए एडवांस बुकिंग में कैसा है हाल

Dhurandhar BOX Office Prediction: रणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसे 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और दो दिन का वक्त हो गया है. ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर पाती है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 4, 2025 14:16
Dhurandhar, Dhurandhar BOX Office Prediction, Dhurandhar Advance Booking Collection
2025 की बड़ी ओपनिंग कर पाएगी 'धुरंधर'? (File Photo)

Dhurandhar BOX Office Prediction: आदित्य धर की स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज के पिछले काफी समय से चर्चे हो रहे हैं. फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अब वो इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. टिकट खिड़की खुले हुए दो दिन का वक्त हो गया है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. एडवांस बुकिंग के दो दिनों की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर माना जा रहा था कि ये साल 2025 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म हो सकती है.

‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो सोमवार को फिल्म के एक करोड़ रुपये के टिकट बिके थे. टिकट खिलड़ी खुलते ही फिल्म के लिए बुकिंग धड़ल्ले से की जाने लगी थी. लेकिन, अब एडवांस बुकिंग एक दिन पहले ही थमते हुए नजर आ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, जहां फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि बुधवार की दोपहर तक 2.28 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसे में अब गुरुवार की दोपहर तक फिल्म ने सिर्फ कुल 2.59 करोड़ का बिजनेस किया है.

---विज्ञापन---

हालांकि सैकनिल्क के अनुसार, अगर ब्लॉक सीट के साथ ‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 4.24 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके 58801 टिकट्स बिक चुके हैं. अब बचे हुए आधे दिन में फिल्म की टिकट की बिक्री की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन उम्मीद के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग की कमाई होती नहीं दिख रही है.

यह भी पढ़ें: टीवी के साई बाबा सुधीर दलवी का खर्चा उठाएगा शिरडी संस्थान, कोर्ट ने दी मंजूरी, मिलेगी 11 लाख की मदद

---विज्ञापन---

2025 की बड़ी ओपनिंग कर पाएगी ‘धुरंधर’?

‘धुरंधर’ की जब एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो इसकी कमाई की रफ्तार देखकर हर कोई हैरान था. ट्रेड एनालिस्ट का मानना था कि फिल्म 2025 की बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती थी. यहां तक कि माना ये भी जा रहा था कि ये ‘छावा’ और ‘वॉर 2’ जैसे फिल्मों को भी फर्स्ट डे कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी. लेकिन, अब इसकी एडवांस बुकिंग थमने के बाद मुश्किल लग रहा है कि फिल्म साल की बड़ी ओपनर बन सकती है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 25 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर जाए कहना मुश्किल है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म 15-20 करोड़ के साथ ओपनिंग कर सकती है. माना जा रहा है कि अगर आखिरी मौके पर फिल्म की एडवांस बुकिंग बढ़ी तो ये पहले दिन 20 करोड़ कमाई कर सकती है. वरना कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein की 5 खूबियां, जो फिल्म देखने को करेंगी मजबूर; दिल छू लेगी तीसरे नंबर वाली खूबी

कोविड के बाद रणवीर सिंह की बड़ी ओपनर बनेगी ‘धुरंधर’

गौरतलब है कि अगर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 15 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग करती है तो भी ये कोविड-19 के बाद रणवीर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है. कोरोना के बाद 83 और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को रिलीज किया गया था. दोनों फिल्मों ने 11-12 करोड़ का बिजनेस पहले दिन किया था. वहीं, अगर साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर की बात की जाए तो इसमें ‘सैयारा’ ने 21.50 करोड़ और ‘छावा’ ने 31 करोड़ का बिजनेस किया था.

‘धुरंधर’ के बारे में

बहरहाल, अगर अब ‘धुरंधर’ के बारे में बात की जाए तो ये एक स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. उनके साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर माधवन और संजय दत्त जैसे सितारे अहम रोल में हैं. फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Dharmendra के अस्थि विसर्जन के लिए घाट पर नहीं गए थे सनी-बॉबी देओल, पोते करण ने किया था क्रियाकर्म

First published on: Dec 04, 2025 02:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.