Dhurandhar Avatar 3 Box Office Collection: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म की रफ्तार 18वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत है. धमाकेदार कमाई करने के बाद फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को पछाड़ इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसके साथ ही ‘धुरंधर’ के बीच हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ का क्रेज भी फीका पड़ गया है. चलिए जानते हैं ‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ की कमाई के बारे में जानते हैं.
‘धुरंधर’ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 18वें दिन 16 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म का कलेक्शन 571.75 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो धुरंधर ने दुनिया भर में 872.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में धुरंधर ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ को भी पटखनी दे दी है और रणवीर सिंह की फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ और छावा को चटाई धूल
रणवीर सिंह की फिल्म ने 18 दिनों में ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘छावा’ को अपनी दमदार कमाई से धूल चटा दी है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कास्ट की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ-साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी ने कमाल की एक्टिंग की है. अक्षय खन्ना की तो एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग के भी खूब चर्चे हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar ही नहीं ये फिल्में भी दुनियाभर में कर चुकी हैं 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई, देखें लिस्ट
‘अवतार 3’ ने कितनी की कमाई?
वहीं धुरंधर की आंधी में हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ भी फीकी पड़ गई है. ‘अवतार 3’ ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 75.75 करोड़ की ही कमाई की है. इसके साथ ही दुनिया भर में ये आंकड़ा 3100 करोड़ पहुंच गया है. भारत में ‘अवतार 3’ की कमाई के बीच रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ आ गई है, ये ही वजह है कि भारत में फिल्म कम कमाई कर रही है.








