Most Viewed Movie on OTT Platform: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक के बाद एक कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रही हैं। नेटफ्लिक्स हो या जियो हॉटस्टार, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और शोज आ रहे हैं। पिछले काफी हफ्तों से शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 भारत में व्यूअरशिप के मामले में सभी शोज और सीरीज को पछाड़कर नंबर 1 पर बना हुआ था लेकिन अब एक फिल्म ने इस शो को पीछे छोड़ते हुए 4.2 मिलियन व्यूज के साथ पहले पायदान पर अपनी जगह बना ली है।
पहले नंबर पर आई फिल्म धूमधाम
14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म ने ऑडियंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी है। फिल्म ने ओरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट में पहले नंबर पर जगह बना ली है। पिछले एक हफ्ते में फिल्म को करीब 4.2 मिलियन लोगों ने देखा है, जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ा नंबर है। इस फिल्म ने सोनी टीवी के शार्क टैंक इंडिया को भी पीछे कर दिया है जो काफी समय से पहले नंबर पर बना हुआ था।
लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
17 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक के डेटा की बात करें तो नंबर 3 पर व्यूज के मामले में जियो हॉट स्टार की सीरीज ऊप्स अब क्या ने जगह बना ली है। वहीं नंबर 4 पर सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs है जिसे इस दौरान 2.7 मिलियन लोगों ने देखा है। वहीं पावर ऑफ पांच शो को भी ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है और ये शो अब भी पांचवें नंबर पर रैंक कर रहा है।
‘धूमधाम’ की कैसी है कहानी?
फिल्म ‘धूमधाम’ कोयल और वीर की दिलचस्प और मजेदार कहानी है। कोयल एक ऐसी लड़की है जो झूठ बोलने में माहिर है और उसकी क्यूट हरकतें देखने लायक होती हैं। वहीं, वीर बिल्कुल उल्टा है – नासमझ, लेकिन दिल से मासूम। जब भी कोई मुश्किल आती है, वीर को ऊंचाई से डर लगने लगता है, तंग और बंद जगहों में उसका दिल घबराने लगता है, और जब उसकी जान को खतरा हो, तब भी वह ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चला रहा होता है। इस बीच, गोलियां चलाते हुए दो गुट उन दोनों का पीछा कर रहे होते हैं, क्योंकि दोनों को किसी ‘चार्ली’ की तलाश होती है। पहले तो लगता है कि मामला सुलझ जाएगा, लेकिन फिर फिल्म में एक ट्विस्ट आता है।
यह भी पढ़ें: ‘अंदर ही अंदर उनकी बॉडी टूट रही थी’, कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan पर को-एक्टर का खुलासा