---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dheeraj Kumar का अंतिम संस्कार कब और कहां? फ्यूनरल से जुड़ी जानकारी आई सामने

धीरज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। सालों तक इंडस्ट्री में अपने काम से अपनी पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता और निर्देशक का जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। अब धीरज के अंतिम संस्कार की जानकारी सामने आई है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 16, 2025 08:38
Dheeraj Kumar
Dheeraj Kumar का अंतिम संस्कार कब और कहां? image credit- social media

सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक धीरज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। धीरज कुमार के निधन से इंडस्ट्री को बड़ी क्षति पहुंची है। परिवार से लेकर फैंस तक धीरज के निधन पर गहरा दुख जता रहे हैं। इस बीच अब धीरज कुमार के अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि धीरज कुमार का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?

कब और कहां होगा धीरज कुमार का अंतिम संस्कार?

धीरज कुमार के अंतिम संस्कार की बात करें तो लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, धीरज का अंतिम संस्कार आज 16 जुलाई को होगा। धीरज का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे, मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। धीरज कुमार के घर की बात करें तो उनका घर सब टीवी लेन स्थित स्काई डेक बिल्डिंग, शबरी होटल, अंधेरी पश्चिम के पास है।

---विज्ञापन---

धीरज कोचर था असली नाम

धीरज कुमार की बात करें तो धीरज कुमार का असली नाम धीरज कोचर है। साल 1944 में 1 अक्टूबर को धीरज का जन्म हुआ था। धीरज इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम थे। उन्होंने हमेशा ही अपने काम को बेहद सीरीयस तरीके से किया है। धीरज के काम को लोगों ने भी खूब प्यार दिया है। टीवी की दुनिया पर भी धीरज का जादू चला और उन्होंने टीवी पर भी राज किया।

कैसे गई धीरज कुमार की जान?

इसी के साथ अगर धीरज कुमार के निधन की बात करें तो निमोनिया के कारण धीरज को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। हालांकि, उनकी हालत ज्यादा खराब थी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया या था। धीरज की हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। धीरज के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। हर किसी ने धीरज की आत्मा की शांति के लिए दुआ भी मांगी।

यह भी पढ़ें- Dheeraj kumar Death: धीरज कुमार के निधन पर पहली बार क्या बोला परिवार? 50 साल तक इंडस्ट्री में रहे एक्टिव

First published on: Jul 15, 2025 06:51 PM

संबंधित खबरें