Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बीते कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कई दिन पहले एक्टर को खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान धर्मेंद्र की झूठी निधन की खबरें सामने आईं, लेकिन हीमैन ठीक हैं और अपने घर पर ही इलाज ले रहे हैं. इस बीच अब अस्पताल के स्टाफ मेंबर को पुलिस ने अरेस्ट किया है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे हीमैन
दरअसल, धर्मेंद्र को कई दिन तक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रखा गया. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर हीमैन के इलाज के दौरान का बताया जा रहा है, जो ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था. कथित तौर पर सामने आया है कि इस वीडियो को हॉस्पिटल के एक स्टाफ मेंबर ने चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया था.
देओल फैमिली का वीडियो
अब पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए स्टाफ मेंबर को अरेस्ट किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धर्मेंद्र अस्पताल के बिस्तर पर बेहोश नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके चारों ओर उनके बेटे सनी और बॉबी देओल और परिवार के बाकी लोग और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने लिया एक्शन
इसके अलावा सनी के बेटे करण और राजवीर देओल भी इस वीडियो में दिख रहे हैं. एचटी सिटी की रिपोर्ट के अनुसार जिस अस्पताल कर्मचारी ने चुपके से ये वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर किया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि इसके पहले भी हीमैन को अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
देओल परिवार ने दिया अपडेट
बता दें कि धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर उनका परिवार लगातार अपडेट्स शेयर कर रहा है और साथ ही उन्होंने एक्टर के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ की अपील भी की है. इसके अलावा देओल फैमिली ने प्राइवेसी की भी अपील की है. वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र फिल्म ‘इक्कीस’ से बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan का Dabangg Tour, कतर पहुंचे भाईजान, सामने आए ग्रैंड वेलकम के वीडियो










