Prerna Gill: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र की नातिन इन दिनों सुर्खियों में हैं। हर कोई धर्मेन्द्र की नातिन प्रेरणा गिल के बारे में जानना चाहता है, जो ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर हैं। प्रेरणा गिल ने फिल्मी दुनिया को नहीं चुना और अपनी एक अलग राह पर कदम बढ़ाए। आज इसी राह पर चलकर प्रेरणा गिल अपने नाना धर्मेन्द्र का नाम रोशन कर रही हैं।
क्या करती हैं धर्मेन्द्र की नातिन?
वैसे तो प्रेरणा ग्लैमर की दुनिया से बेहद दूर हैं, लेकिन फिर भी वो कई एक्ट्रेसेस को खूबसूरती के मामले में टक्कर देती हैं। धर्मेन्द्र की नातिन प्रेरणा एक पॉपुलर राइटर और एडिटर हैं। प्रेरणा की अब तक चार किताबें भी छप चुकी हैं। इसके अलावा अगर प्रेरणा के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 12.6 हजार लोग फॉलो करते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इस फ्राइडे रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज… Netflix से लेकर ZEE5 तक मिलेगा मनोरंजन का तगड़ा डोज