Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी है. निधन के बाद उनकी पहला जन्मदिन है. 89 साल की उम्र में अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते एक्टर ने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली. ऐसे में उनके निधन के 14 दिन बाद आज यानी कि 8 दिसंबर को उनकी 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है. धर्मेंद्र की इंडस्ट्री के साथ ही बाहर भी अच्छे संबंध रहे हैं. उन्होंने हर किसी के साथ बेहतरीन टाइम बिताया है. ऐसे में आज आपको राकेश बेदी से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं. ही-मैन उनकी मिमिक्री के कायल थे, जिसमें वह महिला की आवाज निकाला करते थे. इसके बारे में खुद राकेश बेदी ने News24 से बातचीत में बताया है.
दरअसल, राकेश बेदी इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ने 3 दिनों में ही 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है. इसी की रिलीज के बीच ही राकेश बेदी ने न्यूज 24 के सीनियर जर्नलिस्ट राहुल यादव के साथ बात की और इस दौरान उन्होंने धर्मेंद्र से जुड़ा किस्सा याद किया. साथ ही बताया कि उन्होंने दो साल पहले उनके साथ शाहिद कपूर की फिल्म में काम किया था और तभी उनके साथ अच्छा टाइम स्पेंड किया था.
यह भी पढ़ें: ‘आप हमेशा रूह में रहेंगे’, धर्मेंद्र के बर्थडे पर हेमा मालिनी हुईं इमोशनल, रुला देगी बॉबी-सनी देओल की भी पोस्ट
राकेश बेदी करते हैं महिलाओं की मिमिक्री
‘धुरंधर’ एक्टर राकेश बेदी ने इसी बातचीत में धर्मेंद्र से जुड़ा किस्सा याद किया और कहा, ‘मैं कुछ एक पंजाबी औरतों की आवाजें निकालता हूं और वो बड़ी अच्छी निकालता हूं. इसमें एक स्टोरी है, जो मैं उनको सुनाता था.उस स्टोरी के बारे में तो नहीं बता सकता हूं कि वो औरत कौन है और क्या कर रही है, क्या बोल रही है? लेकिन, उसकी वो आवाज मैं निकालता था तो धर्मेंद्र उस आवाज को सुनने के लिए मुझे जब भी मिलते थे तो वो मुझे बेदी बोलते थे.’
धर्मेंद्र को जानी-पहचानी लगती थी राकेश बेदी की फीमेल वॉइस
राकेश बेदी ने आगे बताया, ‘जब भी मिलते थे तो कहते थे कि वो बेदी यार वो आवाज सुना दे यार. इक वारी सुना दे यार. फिर जब भी मैं उनको वो आवाज सुनाता था तो वह मुझे बोलते थे कि यार पता नहीं बल्लू यार मैं इस औरत को कहीं तो मिल चुका हूं. वो हमेशा मुझे बोलते थे. वो बहुत प्यार करते थे. अभी दो साल पहले मैंने उनके साथ ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ में काम किया था तो हमने बड़ा अच्छा टाइम साथ में स्पेंड किया था.’
यह भी पढ़ें: कौन हैं दिलीप? 8 साल पुराने गैंगरेप और अपहरण केस में हुए बरी, जानिए पूरा मामला
आखिरी बार इस फिल्म में दिखेंगे धर्मेंद्र और राकेश बेदी
बहरहाल, अगर राकेश बेदी और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म की बात की जाए तो दोनों ने साथ में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ में साथ काम किया था. इसमें धर्मेंद्र ने राकेश के पिता का रोल प्ले किया था. इस फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा है, जिसके बारे में एक बार राकेश ने बताया था कि इसके सेट पर उनके बर्थडे का केक खुद धर्मेंद्र मंगवाना चाहते थे लेकिन ये क्रू की ओर से आया था. मगर उन्होंने सभी क्रू मेंबर्स को इकट्ठा किया था. इस पल को वो उनके साथ बहुत ही यादगार बताते हैं.










