Deva Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस की जो उम्मीदें थीं, उस पर ‘देवा’ खरी नहीं उतरी है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 3 दिन में 30 करोड़ भी नहीं कमा सकी। जब शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ बन फिल्मी पर्दे पर दस्तक दी थी, उस वक्त दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था। ‘देवा’ में एक्टर का राउडी अवतार दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। खैर बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही शाहिद की फिल्म ने अपनी ही कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं उसके बारे में…
देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने पहले दिन सिर्फ 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 6.4 और तीसरे दिन इसने 7.15 रुपये करोड़ का कलेक्शन किया था। तीन दिन में ‘देवा’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.05 करोड़ रुपये हुआ है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
शाहिद कपूर की आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ रही थी। इसके बाद उनकी किसी भी फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। ‘देवा’ ने तीन दिनों में 19 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए हैं। इसने शाहिद कपूर की पिछली फिल्म ‘रंगून’ (14.50 Cr), ‘तेरी मेरी कहानी’ (12.21 Cr) और ‘जर्सी’ (12.21 Cr) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Valentine Week को स्पेशल बना देंगी ये 5 रोमांटिक फिल्में, पार्टनर के साथ जरूर करें एन्जॉय
स्काई फोर्स से कितनी पीछे?
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन से ऊंची उड़ान भरनी शुरू की थी। रिलीज के दसवें दिन फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। पहले हफ्ते में 86.50 करोड़ कमाने के बाद दूसरे हफ्ते में अक्षय कुमार की फिल्म का कलेक्शन गिरने लगा था। हालांकि शनिवार को 5 करोड़ और रविवार को 5.25 करोड़ कमाने के बाद ‘स्काई फोर्स’ ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।