---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

टीवी की वो पॉपुलर बहू, जो डेब्यू शो से घर-घर में हुई मशहूर, कभी ‘बिंदणी’ तो कभी ‘आईपीएस’ बन जीता सबका दिल

छोटे पर्दे की पॉपुलर बहू यानी 'संध्या बिंदणी' को कौन नहीं जानता? 'संध्या बिंदणी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह इन दिनों 'मंगल लक्ष्मी' में अपना जलवा दिखा रही हैं। शो में उन्हें खूब प्यार मिल रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 25, 2025 22:17
Deepika Singh
Deepika Singh का बर्थडे। image credit- instagram

Deepika Singh Birthday: ना सिर्फ बड़े पर्दे बल्कि छोटे पर्दे के स्टार्स भी खूब स्ट्रगल करते हैं। अपनी मेहनत के दम पर वो उस मुकाम को हासिल कर लेते हैं, जिसका वो सपना देखते हैं। आज हम आपको छोटे पर्दे की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर घर-घर में पॉपुलर हो गईं। आइए जानते हैं कि इनके बारे में…

टीवी की पॉपुलर बहू यानी ‘संध्या बिंदणी’

दरअसल, हम बात टीवी की पॉपुलर बहू यानी ‘संध्या बिंदणी’ (दीपिका सिंह) की कर रहे हैं। 26 जुलाई को दीपिका सिंह का बर्थडे है और इस खास मौके पर हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं। दीपिका सिंह का जन्म 26 जुलाई 1989 को नई दिल्ली में हुआ था। दीपिका ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की है।

---विज्ञापन---

‘दीया और बाती हम’ से डेब्यू

दीपिका को पहले से ही एक्टिंग का शौक था और उन्होंने हमेशा ही इसके लिए खुद पर काम किया। दीपिका सिंह ने टीवी के पॉपुलर शो ‘दीया और बाती हम’ से डेब्यू किया था। दीपिका का ये शो बेहद हिट रहा है और वो घर-घर में ‘संध्या बिंदणी’ के नाम से मशहूर हो गई। दीपिका ने साल 2011 से 2016 तक इस शो में ‘संध्या बिंदणी’ के किरदार को निभाया।

दीपिका को मिले कई अवॉर्ड

‘संध्या बिंदणी’ के रोल में दीपिका को बेहद पसंद किया जाता था। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं। दीपिका को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आईटीए अवार्ड- मशहूर और लीड रोल में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड मिले हैं। ‘दीया और बाती हम’ में ‘संध्या बिंदणी’ का रोल एक्ट्रेस के लिए बड़ी सफलता साबित हुआ। आज भी दीपिका घर-घर में ‘संध्या बिंदणी’ के नाम से ही पॉपुलर हैं।

‘मंगल लक्ष्मी’ में नजर आ रही दीपिका

इसके अलावा अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों ‘मंगल लक्ष्मी’ नाम के शो में नजर आ रही हैं। इस शो में भी दीपिका को खूब प्यार मिल रहा है और उनके किरदार को पसंद किया जा रहा है। दीपिका सिंह अपने इंस्टाग्राम पर भी शो से जुड़ी जानकारी और क्लिप्स शेयर करती रहती हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपने फोटोज और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 की Theme क्या? शो के अनाउंसमेंट वीडियो में मिला हिंट

First published on: Jul 25, 2025 10:17 PM

संबंधित खबरें