---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Deepika Padukone ने क्यों छोड़ी संदीप रेड्डी वांगा की Spirit? क्या बोल्ड-वायलेंट सीन बना वजह

संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्प्रिट' में प्रभास के अपोजिट तृप्ति डिमरी को फाइनल कर लिया गया है। इस बीच रिपोर्ट्स में दीपिका पादुकोण के फिल्म छोड़ने का नया कारण सामने आया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 27, 2025 08:00
Deepika Padukone Spirit
दीपिका पादुकोण के फिल्म स्प्रिट छोड़ने का कारण।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘स्प्रिट’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। प्रभास स्टारर इस फिल्म के लिए पहले उन्हें साइन किया गया था। हालांकि अब उनकी जगह तृप्ति डिमरी को फाइनल कर लिया गया है। दीपिका के फिल्म से बाहर होते ही कई तरह के रूमर्स आने लगे हैं, जिसमें एक रूमर दीपिका पादुकोण की अधिक डिमांड भी बताई गई। खैर अब इसे लेकर एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि ‘स्प्रिट’ में कथित तौर पर बोल्ड सीक्वेंस और हिंसक एक्शन हाेंगे जिसकी वजह से दीपिका ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग किया है।

तृप्ति डिमरी हुईं फाइनल

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्प्रिट’ को ‘ए-रेटेड’ ट्रीटमेंट के साथ एक पुलिस बेस्ड एक्शन थ्रिलर के रूप में डिजाइन किया गया है। फिल्म में कथित तौर पर बोल्ड सीन और हिंसक एक्शन भी शामिल होगा, जो कि एक नॉर्मल कमर्शियल तेलुगु सिनेमा से अलग होगा। दीपिका पादुकोण की जगह अब ‘स्प्रिट’ में तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस के तौर पर आ गई हैं, जिन्हें पहले संदीप रेड्डी की ‘एनिमल’ में देखा गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या Paresh Rawal ने ब्याज के साथ लौटाई पूरी फीस? Hera Pheri 3 छोड़ने की वजह भी रिवील

बोल्ड और हिंसक सीन बना वजह?

सूत्र के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म ‘स्प्रिट’ के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस चाहते थे जो पहले से लिखे गए सीन्स के साथ सहज हो। उन्होंने सेट पर प्रोफेशनल माहौल को लेकर आश्वासन दिया। इस पर तृप्ति डिमरी ने हामी भर दी है। सूत्र ने बताया कि इससे पहले दीपिका पादुकोण से भी इस सीन को लेकर चर्चा हुई थी। उन्होंने बोल्ड और हिंसक सीन को कुछ कम करने का सुझाव दिया था। कहा जा रहा है कि क्रिएटिव मतभेदों और फाइनेंशियल चर्चाओं के चलते दीपिका पादुकोण ने फिल्म से दूरी बनाना बेहतर समझा।

फीस को लेकर असहमति

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि दीपिका पादुकोण ने ‘स्प्रिट’ के लिए 40 करोड़ रुपये फीस मांगी थी, जबकि मेकर्स ने 20 करोड़ रुपये फीस देने की बात कही। एक्ट्रेस इन दिनों मदरहुड पीरियड में हैं इसलिए उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को ध्यान में रखते हुए एक निश्चित शेड्यूल की मांग की थी लेकिन इसकी पुष्टि मेकर्स कथित तौर पर नहीं कर पाए। खैर अब संदीप रेड्डी वांगा तृप्ति डिमरी के साथ अक्टूबर 2025 से ‘स्प्रिट’ पर काम शुरू करेंगे।

First published on: May 27, 2025 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें