David Johansen Dies Due to Cancer: पंक रॉक म्यूजिक के दिग्गज और न्यू यॉर्क डॉल्स के लीड सिंगर डेविड जोहानसन का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी बेटी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वो पिछले कुछ समय से स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे। जोहानसन के निधन से पंक रॉक संगीत जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है।
कैंसर से जूझते हुए अंतिम सांस ली
डेविड जोहानसन की बेटी ने शुक्रवार को उनके निधन की खबर दी। उनके मुताबिक, जोहानसन ने न्यूयॉर्क सिटी स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। डेविड जोहानसन, जो अपने स्टेज नाम बस्टर पॉइंटेक्सटर के नाम से भी मशहूर थे, पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी बेटी ने इस बारे में पहले ही सार्वजनिक रूप से जानकारी दी थी कि उन्हें स्टेज 4 कैंसर था और इलाज के दौरान परिवार को काफी वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
पंक रॉक संगीत का चमकता हुआ सितारा
डेविड जोहानसन को पंक रॉक संगीत का एक पिलर माना जाता है। न्यू यॉर्क डॉल्स के साथ उनके योगदान ने 1970 के दशक में पंक रॉक शैली को आकार देने में अहम भूमिका निभाई। जोहानसन की आवाज और उनके संगीत ने पंक संगीत को न सिर्फ एक पहचान दी, बल्कि कई नई धारा को जन्म दिया। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, खासकर मार्टिन स्कॉर्सेसे की डॉक्यूमेंट्री ‘पर्सनैलिटी क्राइसिस: वन नाइट ओनली’ में उनके म्यूजिक सफर को दिखाने के बाद तो उन्हें भुलाना नामुमकिन है।
बस्टर पॉइंटेक्सटर के रूप में नया अवतार
न्यू यॉर्क डॉल्स से अलग होने के बाद डेविड जोहानसन ने अपने संगीत सफर को नए अंदाज में जारी रखा। 1980 के दशक में उन्होंने खुद को बस्टर पॉइंटेक्सटर के नाम से फिर से पेश किया और उनके फेमस गीत ‘हॉट हॉट हॉट’ ने उन्हें नई पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने ‘द हैरी स्मिथ्स’ नाम का एक बैंड भी बनाया और ब्लूज व फोक संगीत की दुनिया में कदम रखा।
सिनेमा में भी कदम
संगीत के अलावा डेविड जोहानसन ने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया। वो बिल मरे के साथ ‘स्क्रूज्ड’ फिल्म में दिखाई दिए और इसके साथ ही रिचर्ड ड्रेफस के साथ ‘लेट इट राइड’ जैसी कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा बने।
यह भी पढ़ें: Mika Singh ने Bipasa Basu पर लगाया संगीन आरोप, बोले- वो अपने वजह से घर पर बैठीं