Suhani Bhatnagar, Zaira Wasim: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ किसे याद नहीं होगी. इस फिल्म में छोटी गीता-बबीता का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर और जायरा वसीम ने भी अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. हालांकि, सुहानी और जायरा की अगर रियल लाइफ की बात करें तो दोनों हसीनाओं की कहानी बेहद अलग रही.
सुहानी भटनागर की बात करें तो वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. 16 फरवरी 2024 को सुहानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं, अगर जायरा वसीम की बात करें तो जायरा वसीम ने निकाह कर लिया है और हाल ही में उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो वायरल हो रही हैं. सुहानी के निधन ने जहां हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया था, तो वहीं जायरा अपनी लाइफ की नई शुरुआत कर चुकी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.