‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। इस बार भी पंकज त्रिपाठी वकील माधव मिश्रा के रोल में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार उन्हें पहले से भी ज्यादा मुश्किल केस का सामना करना पड़ रहा है। एक ऐसा केस जो शुरुआत में तो आसान लगता है, लेकिन बाद में एक गंभीर और पेचीदा कोर्ट केस बन जाता है। ट्रेलर देखकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ती हुई दिख रही है। आइए जानते हैं लोगों ने क्या रिएक्ट किया है।
फैंस का रिएक्शन
ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने कहा, “इस बार का सीजन सारे कोर्टरूम ड्रामा के रिकॉर्ड तोड़ देगा।” दूसरे ने लिखा, “कृपया सारे एपिसोड एक साथ रिलीज करिए, अब और इंतजार नहीं होता।” एक और फैन ने लिखा, “माधव मिश्रा की वापसी हो गई है, ये सीजन धमाकेदार लग रहा है!”
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक महिला अंजू नागपाल माधव मिश्रा को एक नया केस देती है। डॉ. राज नागपाल पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप है। माधव को लगता है कि राज निर्दोष है, लेकिन पुलिस को उस पर शक है।
जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है, राज के अफेयर्स और कई राज सामने आते हैं। फिर एक चौंकाने वाला मोड़ आता है जब अंजू को भी गिरफ्तार कर लिया जाता है। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के आरोप इतने चौकाने वाले होते हैं कि माधव खुद भी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि सच्चाई कौन छिपा रहा है। इस बार शो की टैगलाइन है: “इस बार सच के दो नहीं, तीन पहलू हैं।”
पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा
हिंदुस्तान टाइम्स के बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने शो के बारे में बात करते हुए बताया, “इस बार का सीजन सिर्फ कोर्ट में वापसी नहीं है, बल्कि एक जबरदस्त मानसिक लड़ाई है। इस बार माधव दो ऐसे विरोधियों से भिड़ रहा है जो बहुत मजबूत हैं। ये किरदार निभाना हमेशा एक सीखने का मौका होता है। माधव अब मेरे लिए सिर्फ किरदार नहीं रहा, वो जैसे मेरा दूसरा रूप बन गया है। इस बार हमारे साथ कई टैलेंटेड कलाकार भी हैं, जिन्होंने कहानी को और मजबूत बनाया है। उम्मीद है दर्शकों को ये शो JioHotstar पर जरूर पसंद आएगा।”
इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बासु प्रसाद भी अहम रोल में हैं।
इस शो को डायरेक्ट किया है रोहन सिप्पी ने और इसे बनाया है अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर। ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ का सीजन 4 JioHotstar पर 29 मई से स्ट्रीम किया जाएगा।