---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Coolie या War 2… एडवांस बुकिंग में कौन आगे, किसके बिके कितने टिकट?

Coolie-War 2 Advance Booking Report: बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म 'कुली' और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' रिलीज के लिए तैयार खड़ी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 13, 2025 21:33
Coolie, War 2
Coolie, War 2 की एडवांस बुकिंग। IMAGE CREDIT- SOCIAL MEDIA

Coolie-War 2 Advance Booking Report: बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर होने वाली है। कल 14 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ एक साथ रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज होंगी, तो जाहिर है कि टिकट खिड़की पर बड़ा धमाका होगा। इस बीच इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट आ गई है। आइए जानते हैं कि किस फिल्म के अब तक कितने टिकट बिक चुके हैं?

एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘कुली’ ने खबर लिखे जाने तक 1180382 (तमिल), 38824 (हिंदी), 319116 (तेलुगू) और 6339 (कन्नड़) में इतने टिकट बिक चुके हैं। इस फिल्म के टिकटों की भारत में अब तक कुल 1544661 बिक्री हो चुकी है। वहीं, अगर फिल्म ‘वॉर 2’ की बात करें तो इस फिल्म के 270946 (हिंदी), 8635 (तमिल), 318251 (तेलुगू), 9228 (हिंदी IMAX 2D), 2981 (हिंदी 4DX), 527 (हिंदी ICE), 88 (हिंदी DOLBY CINE)

---विज्ञापन---

फिल्म ‘वॉर 2’

इसके अलावा 227 (तेलुगू 4DX) और 533 (तेलुगू IMAX 2D) में इतने टिकट बिक चुके हैं। कुल मिलाकर इस फिल्म के भारत में अब तक 611416 टिकट सोल्ड हो चुके हैं। वहीं, अगर दोनों फिल्मों के टोटल बिक्री टिकटों की बात करें तो फिल्म ‘कुली’ के 1544661 और ‘वॉर 2’ 611416 टिकट सोल्ड कर चुकी है। इस हिसाब से 933245 को अंतर दोनों फिल्मों के टिकटों में देखा जा रहा है।

फिल्म ‘सैयारा’ दिखा चुकी है कमाल

अब देखने वाली बात ये होगी कि इन दोनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाका करती है? इन दोनों फिल्मों में किस फिल्म की कमाई कितनी होती है और कौन-सी फिल्म ज्यादा कलेक्शन करती है? रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ से पहले टिकट खिड़की पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ अपना जलवा दिखा चुकी है। फिल्म अभी भी कमाई करने से पीछे नहीं हट रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के लिए इस एक्स क्रिकेटर की बेटी को मिला ऑफर, क्या Salman Khan के शो में आएंगी Anaya Bangar?

First published on: Aug 13, 2025 09:33 PM

संबंधित खबरें