पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों 2 कारणों से सुर्खियों में बने हुए हैं। पहला अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ और दूसरा उनका ट्रांसफॉर्मेशन। जब से उनकी फिल्म का पोस्टर सामने आया है फैंस कपिल को देखकर हैरान हैं। कॉमेडियन ने अचानक से इतना वजन घटा लिया है कि एक पल के लिए तो लोग उन्हें देखकर चौंक ही जाएंगे। कपिल शर्मा ने ट्रांसफॉर्मेशन तो पहले भी दिखाया था और खूब तारीफ भी बटोरी थी, लेकिन इस बार बात अलग है।
कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन वायरल
कपिल शर्मा इस बार कुछ ज्यादा ही पतले लग रहे हैं। अब उन्हें इतना स्लिम देखकर फैंस भी टिप्पणी करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। किसी को उनकी सेहत की चिंता हो रही है, तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। आपको बता दें, हाल ही में कपिल शर्मा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान वो ग्रे कलर के कॉर्ड-सेट में कैजुअल लुक में नजर आए। कॉमेडियन ने पैपराजी को पोज भी दिए।
कपिल शर्मा के नए लुक पर बनीं बातें?
हालांकि, इस दौरान उनके चेहरे से हंसी गायब दिखी और उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा का विषय बन गया। अब उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारी गॉसिप्स हो रही हैं। उन्होंने जितना वेट कम किया है, वो फैंस को रास नहीं आ रहा है। कपिल शर्मा का ये बदला-बदला अंदाज अब इंटरनेट पर उनकी ट्रोलिंग का कारण बन गया है। चलिए जानते हैं कि लोग कपिल के इस न्यू लुक को देख क्या-क्या बातें कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Trailer: राजकुमार राव के लिए शादी बनी मुसीबत, एक ही दिन में अटक कर रह गई कहानी
क्या बोले यूजर्स?
एक शख्स ने लिखा, ‘पहले ज्यादा क्यूट लगते थे। अभी भी अच्छे हैं।’ एक ने लिखा, ‘करण जौहर को कॉपी कर रहे हैं।’ किसी ने लिखा, ‘वजन कम होना कमजोरी का संकेत नहीं है। वजन कम होना फिटनेस या अच्छे स्वास्थ्य का संकेत है। क्यों बहुत से लोग सोचते हैं मोटा होना स्वस्थ होता है।’ कोई बोला, ‘ये सब इंजेक्शन ले लेकर पतले हो रहे हैं।’ तो कोई बोला, ‘कपिल बीमार लग रहे हैं।’ किसी ने सवाल किया, ‘ये क्या हाल बना रखा है?’