Ranbir Kapoor Video Viral: सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे होते हैं, जो चंद मिनटों में वायरल हो जाते हैं। इस वक्त इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है, जो इसके बारे में इतनी बातें हो रही हैं।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि ये वीडियो किसी पॉडकास्ट या कोई सेलिब्रेटी शो या फिर चैट शो का लग रहा है। इस वीडियो में रणबीर कपूर, नीतू कपूर के अलावा और भी सेलेब नजर आ रहे हैं। इस दौरान जमकर हंसी-मजाक चल रहा होता है और हंसते-हंसते जैसे ही रणबीर का हल्का-सा ध्यान हटता है, वैसे ही कॉफी का पूरा कप रणबीर कपूर के सेंसिटिव पार्ट पर गिर जाता है।
एक्टर के ऊपर गिरी कॉफी
जैसे ही रणबीर के ऊपर ये कॉफी का कप गिरता है तो सभी और जोर से हंसने लगते हैं। हालांकि ये कॉफी गरम नहीं थी ठंडी हो चुकी थी। अगर कॉफी ठंडी नहीं होती, तो रणबीर को नुकसान हो सकता था। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो अभी का नहीं है। जी हां, ये थ्रोबैक वीडियो है, जो अब फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
यूजर्स ने की दुआ
एक यूजर ने लिखा कि अच्छा हुआ कॉफी ठंडी थी। दूसरे यूजर ने कहा कि रणबीर ठीक हैं और क्या चाहिए। एक और यूजर ने कहा कि भगवान की कृपा है। एक और ने लिखा कि रणबीर को कुछ नहीं हुआ, बस इतना ही बहुत है। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स रणबीर के ठीक होने पर भगवान का धन्यवाद कर रहे हैं। गौरतलब है कि रणबीर कपूर अक्सर ही फैंस को अपना दिवाना बनाने में कामयाब रहते हैं।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रणबीर
गौरतलब है कि फिल्म ‘एनिमल’ के बाद से ही रणबीर अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी है। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा फैंस को एक्टर की फिल्म ‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट का भी इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में कामयाब रहेंगी या नहीं।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की ‘बदमाश कंपनी’ फिर कंगना के निशाने पर, बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री में मुझे इज्जत…