---विज्ञापन---

CISF महिला जवान ने Kangana को चार साल पुराने बयान के लिए नहीं जड़ा तमाचा? फिर क्या है असली वजह?

Kangana Ranaut Slapped: बीते दिन कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर एक महिला CISF जवान ने तमाचा जड़ दिया था। ये मामला अब लाइमलाइट में बना हुआ है और इसको लेकर कहा जा रहा है कि कंगना के चार साल पुराने बयान की वजह से महिला CISF जवान ने ऐसा किया है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये असली वजह नहीं है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jun 7, 2024 09:58
Share :
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut Slapped: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर इस समय खबरों का बाजार भरा पड़ा है। हर कोई बीते दिन हुए थप्पड़ कांड की चर्चा कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर जमकर बातचीत हो रही है। महिला सीआईएसएफ (CISF) जवान ने कंगना को थप्पड़ क्यों मारा इसकी वजह बीते दिन ही सामने आ गई थी। हालांकि अब सुनने में आया है कि वो असली वजह नहीं थी। अब लोगों के मन में ये सवाल है कि अगर कंगना का चार साल पुराना बयान इस घटना का जिम्मेदार नहीं है, तो फिर इसकी क्या वजह हो सकती है?

शेर सिंह माहीवाल ने दिया बयान

दरअसल, हाल ही अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर किसान नेता शेर सिंह माहीवाल का बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शेर सिंह का कहना है कि महिला सीआईएसएफ (CISF) जवान ने जो भी किया है, वो उसका समर्थन करते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा महिला (CISF) जवान को अपनी छोटी बहन बताने वाले शेर सिंह का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में नहीं पता था और मीडिया के जरिए उन्हें इसके बारे में पता लगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

चेकिंग के दौरान हुई घटना

शेर सिंह ने कहा कि महिला (CISF) जवान, जिन्हें वो अपनी छोटी बहन बता रहे हैं उनकी एयरपोर्ट पर ड्यूटी थी। जब अभिनेत्री कंगना रनौत सिक्योरिटी चेकिंग के लिए गई, उस टाइम उनकी छोटी बहन वहां मौजूद थी। इस दौरान जब स्कैनर पर कंगना रनौत के पर्स व फोन की चेकिंग हो रही थी, तो महिला (CISF) जवान की उनसे बहन हो गई। इतना ही नहीं बल्कि शेर का कहना है कि उस समय कंगना ने कहा कि वो मंडी से एमपी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

बढ़ती गई तू-तू-मैं-मैं

एक्ट्रेस के इस बयान पर महिला (CISF) जवान ने कहा कि वो यह नहीं जानती और इस पर दोनों में तू-तू-मैं-मैं हो गई और धीरे-धीरे बहस बढ़ गई। इतना ही नहीं बल्कि शेर ने आगे कहा कि कंगना रनौत जिस तरह से पंजाब की बेटियां-माताओं के बारे में बयानबाजी करती हैं, उससे भी उनकी बहन निराश थी और इसलिए उसने ऐसा किया है। शेर का कहना है कि वो अपनी बहन के साथ हैं और उनका सपोर्ट करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में अब जो भी कार्रवाई होगी या आगे की लड़ाई के लिए वो एकदम तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- Harsh Mayar के पास नहीं थी काम की कमी, फिर Gullak ही क्यों चुनी?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jun 07, 2024 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें