---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

CID के फैंस को झटका! 27 साल बाद ACP प्रद्युम्न का सफर होगा खत्म?

सोनी टीवी का फेमस क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस बीच अपडेट है कि शो में ACP प्रद्युम्न का किरदार खत्म होने वाला है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 4, 2025 10:22
cid acp pradyuman aka shivaji satam character finish latest update netflix sony liv
CID Shivaji Satam File Photo

90 के दशक का पॉपुलर क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID अपने दूसरे सीजन के साथ फिर से लौट आया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसके एपिसोड स्ट्रीम किए जा रहे हैं। CID की वापसी के बाद से फैंस इस शो पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। अब शो से जुड़ा शॉकिंग अपडेट सामने आया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ACP प्रद्युमन का सफर खत्म होने वाला है। इस किरदार को एक्टर शिवाजी साटम ने निभाया है। आने वाले एपिसोड में बम विस्फोट की वजह से उनकी मौत हो जाएगी। इसी के साथ CID से ACP प्रद्युमन का किरदार खत्म हो जाएगा।

बम विस्फोट की रची जाएगी साजिश

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, CID के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तिग्मांशु धूलिया द्वारा अभिनीत बारबोसा सीआईडी टीम पर हमला करने की साजिश रचेगा। इस हमले में टीम के अन्य सदस्य तो बच जाएंगे लेकिन बॉस यानी ACP प्रद्युमन की मौत हो जाएगी।

---विज्ञापन---

इंडिया टुडे से बातचीत में CID से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘सीआईडी की टीम ने हाल ही में एपिसोड की शूटिंग की है। ये एपिसोड कुछ दिन बाद टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि शो से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है क्योंकि मेकर्स चाहते हैं कि जब शो टेलीकास्ट हो तो फैंस को बड़ा झटका लगे।’

यह भी पढ़ें: भिखारी’ बन मनोज कुमार ने इंडस्ट्री में रखा था कदम, जानें उनसे जुड़े 5 रोचक किस्से 

नेटफ्लिक्स के अलावा कहां देखें शो?

बता दें कि क्राइम थ्रिलर टीवी शो CID का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं लेकिन अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसे सोनी टीवी या सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। 22 फरवरी से हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे CID के नए एपिसोड जारी किए जा रहे हैं।

शिवाजी साटम ने दिया था रिएक्शन

जाहिर है कि साल 2018 में CID का पहला सीजन खत्म कर दिया गया था। फैंस के बेशुमार प्यार और मांग को देखते हुए इसका दूसरा सीजन वापस आया है। 6 साल बाद टीवी पर वापसी करते हुए शिवाजी साटम ने कहा था कि इस बार के सीजन में दया और अभिजीत एक-दूसरे के सामने हैं। CID की नींव हिल चुकी है और ACP प्रद्युमन की दुनिया पलट गई है। इस किरदार को बहुत प्यार मिला है। हम सस्पेंस और रोमांचक ड्रामा का वादा करते हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 04, 2025 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें