Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस इस वक्त खूब चर्चा में है। शो से हाल ही में दिग्विजय राठी को बेघर कर दिया गया है, जिसके बाद से इंटरनेट से लेकर शो के घर में बवाल मचा हुआ है। इस बीच सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें कंटेस्टेंट को एक-दूसरे के लिए लिए लेटर लिखना था। इस लेटर में चुम दरंग और करण वीर मेहरा ने श्रुतिका अर्जुन पर दिग्विजय के एलिमिनेशन को लेकर सवाल उठाए।
करणवीर ने लिखा लेटर
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss24x7 ने अपने पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि करणवीर ने श्रुतिका को जो लेटर लिखा है उसमें उन्होंने क्या कहा है। पोस्ट के अनुसाल, करण ने अपने लेटर में लिखा कि हर टाइम खुद को सही दिखाने की कोशिश कर रही हैं और इस वजह से वो अपने दोस्तों को खो रही हैं।
KaranveerMehra wrote, “Trying to hide behind being right all the time. She has lost all her friends and after promising me to prioritise Chum, me, Shilpa and Digvijay during nominations, she conveniently got Digvijay eliminated for her own personal vendetta. She has played with… https://t.co/9igqdpDXHH
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 20, 2024
---विज्ञापन---
करण ने कही दिल की बात
करण ने लिखा कि उन्होंने नॉमिनेशन के दौरान उनसे वादा किया था कि वो मुझे, शिल्पा और दिग्विजय को प्रायोरिटी देंगी, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल भडास निकाली और उन्हें बेघर कर दिया। ऐसा करके उन्होंने अपने दोस्तों का दिल दुखाया है और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इतना ही नहीं बल्कि करण ने आगे लिखा कि श्रुतिका जैसा दोस्त किसी को नहीं मिलना चाहिए वो एक दुश्मन से भी बुरी हैं।
चुम ने क्या कहा?
इसके साथ ही अगर चुम की बात करें तो उन्होंने लिखा कि मेरे दोस्त दिग्विजय को श्रुतिका के एक गलत फैसले की वजह से बाहर जाना पड़ा। मुझे लगा था कि श्रुतिका टाइम गॉड बनकर मेरे फेवर में कुछ फैसला सुनाएगी, लेकिन श्रुतिका ने ऐसा नहीं किया और फेयर होने के चक्कर में दिग्विजय को ही बेघर कर दिया। ना उन्होंने फेयर किया और ना ही चुम के फेवर में कुछ किया।
#BiggBoss18 : Chum wrote in her letter, “Mera friend Digvijay, Shrutika ki ek galalt faisle ke wajah se ghar se beghar hogaya hai. Chum ko laga tha ki Shrutika as Time God, mere favour mein kuch Faisla sunayegi but nahi kiya Shrutika ne aisa. Aur fair hone ke chakkar mein… https://t.co/9igqdpEvxf
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 20, 2024
दिग्विजय हो चुके हैं बेघर
उन्होंने आगे कहा कि करण, शिल्पा और दिग्विजय और चाहत के सेक्रिफाइज को जाने दिया और सबने श्रुतिका का टाइम गॉड बनने में साथ दिया, इस उम्मीद में की सब ठीक होगा, लेकिन सब उल्टा हो गया। बता दें कि सलमान खान ने हाल ही में दिग्विजय के घर में वापस आने के लिए वोटिंग भी करवाई है, जिसमें कई लोगों ने दिग्विजय को सपोर्ट किया है।
यह भी पढ़ें- 4.5 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब छापे नोट, क्लाइमेक्स ने उड़ाए लोगों के होश