---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इन 5 रोमांटिक-थ्रिलर फिल्मों में जबरदस्त ड्रामा, रोमांच इतना कि Sanam Teri Kasam भी लगेगी फीकी

Romantic Thriller Movies on OTT: ओटीटी पर अब एक से बढ़कर एक कंटेंट रिलीज होता है। हर जोनर की ऑडियंस के लिए अब फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं 5 रोमांटिक-थ्रिलर फिल्मों के बारे में जो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 10, 2025 13:57
Romantic Thriller Movies on OTT
Romantic Thriller Movies on OTT

Romantic Thriller Movies on OTT: क्राइम, हॉरर और कॉमेडी फिल्मों के बीच रोमांटिक थ्रिलर फिल्मों का क्रेज कभी कम नहीं होता। दर्शकों को इस जॉनर की फिल्में हमेशा एक्साइट करती हैं और हाल ही में थिएटर में री-रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने इसे साबित कर दिया। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली, जिससे साफ है कि दर्शकों को रोमांस के साथ थ्रिलर का तड़का खूब पसंद आती है। अगर आप भी रोमांटिक थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं और घर बैठे बेहतरीन फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 5 शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपको पूरी तरह से बांधे रखेंगी।

1. चार्ली (Charlie)

मार्टिन पैंट द्वारा निर्देशित ये मलयालम फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दुलकर सलमान और पार्वती मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। कहानी एक युवा घुमक्कड़ चार्ली की है, जो जिंदगी को एक त्योहार की तरह जीने में विश्वास रखता है। वहीं, टेसा एक ग्राफिक आर्टिस्ट है, जो जिंदगी को बेहद संजीदा तरीके से देखती है। जब इन दोनों की राहें टकराती हैं, तो उनकी प्रेम कहानी में रोमांस के साथ-साथ थ्रिलर और सस्पेंस का भी तड़का देखने को मिलता है। अगर आप एक अलग तरह की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर यह मूवी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। IMDb पर इसे 8.1 की शानदार रेटिंग मिली है।

---विज्ञापन---

2. अमरन (Amaran)

शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर ये तमिल फिल्म रोमांस और थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। ये फिल्म एक बहादुर सैनिक मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी पर आधारित है, जिनका जीवन भारतीय सेना के कुछ सबसे खतरनाक अभियानों से जुड़ा रहा है। उनकी पत्नी इंदु रेबेका वर्गीस के साथ उनकी प्रेम कहानी फिल्म में बेहद इमोशनल तरीके से दिखाई गई है। ये फिल्म जहां रोमांस की कोमलता को दर्शाती है, वहीं एक सैनिक की कर्तव्यपरायणता को भी बेहतरीन ढंग से दिखाती है। अगर आपको रोमांटिक फिल्मों में देशभक्ति और थ्रिलर का मेल पसंद है, तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें। इसे IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है।

---विज्ञापन---

3. पास्ट लाइव्स (Past Lives)

साल 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को एक अनोखी प्रेम कहानी से रूबरू कराती है। फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन के अलग-अलग मोड़ पर अलग हो जाते हैं, लेकिन सालों बाद जब दोबारा मिलते हैं, तो अपनी भावनाओं को फिर से समझने लगते हैं। फिल्म को शानदार निर्देशन और उम्दा अभिनय के लिए सराहा गया है। अगर आप गहरी भावनाओं से भरी एक खूबसूरत रोमांटिक ड्रामा फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

4. 96

विजय सेतुपति और त्रिशा कृष्णन स्टारर यह तमिल फिल्म एक प्यारी लेकिन इमोशनल प्रेम कहानी पेश करती है। फिल्म की कहानी दो स्कूली प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समय के साथ अलग हो जाते हैं। जब सालों बाद उनकी मुलाकात होती है, तो पुरानी यादें और अधूरी मोहब्बत फिर से जाग उठती है। यह फिल्म आपको अंदर तक छू लेगी। अगर आप एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म सोनी लिव पर उपलब्ध है।

5. डिअर कामरेड (Dear Comrade)

ये फिल्म प्यार, संघर्ष और बदले की कहानी को बड़े ही दमदार तरीके से पेश करती है। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी इस फिल्म में कमाल की केमिस्ट्री दिखाती है। फिल्म की कहानी एक महिला क्रिकेटर लिली के संघर्ष और उसके बॉयफ्रेंड द्वारा उसके लिए खड़े होने के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में एक मजबूत संदेश के साथ रोमांस और एक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। अगर आपको इंटेंस रोमांटिक फिल्मों में दिलचस्पी है, तो ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 10 IIFA अवॉर्ड्स जीतकर भी Laapataa Ladies इस मामले में खा गई मात, नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 10, 2025 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें