Celina Jaitly: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलीना जेटली इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. ये तो सभी जानते हैं कि सेलीना का भाई यूएई की जेल में बंद है. भाई से दूर एक्ट्रेस बेहद दर्द में हैं. इस बीच सेलीना ने बताया है कि वो पिछले एक साल से ठीक से सो नहीं पाई है. अपने भाई के गम में जी रही एक्ट्रेस ने अब इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है. आइए जानते हैं कि सेलीना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है?
सेलिना जेटली ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, सेलिना जेटली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. सेलिना ने अपने इंस्टा पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मेरे डम्पी, मुझे उम्मीद है कि तुम ठीक हो, मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे साथ चट्टान की तरह खड़ी हूं.
एक रात भी बिना रोए- सेलीना
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे लिए रोए बिना एक भी रात नहीं सोईं हूं. मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ दूंगी. मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि हमारे बीच कभी कोई नहीं आ सकता. मुझे उम्मीद है कि तुम जानते हो कि मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी, मुझे उम्मीद है कि भगवान आखिरकार तुम पर और मुझ पर मेहरबान होंगे मेरे भाई, तुम्हारा इंतजार कर रही हूं.
सेलीना को सता रही भाई की याद
इसके अलावा सेलीना ने अपने पोस्ट में और क्या लिखा है, इसके लिए आप एक्ट्रेस के पोस्ट को देख सकते हैं. वहीं, सेलीना के पोस्ट से साफ है कि वो अपने भाई को कितना मिस कर रही हैं और उनके बाहर आने का इंतजार कर रही हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस और यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है और कमेंट्स में अपनी बात कही है.
यह भी पढ़ें- हिंदी ही नहीं पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी किया काम, बॉलीवुड के हीमैन का सिनेमा में गहरा योगदान










