Celebrity MasterChef Winner Gaurav Khanna: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन का विनर मिल चुका है। टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने शो जीत लिया है। इसी के साथ उन्हें शेफ की जैकेट, एक चमचमाती हुई ट्रॉफी और 20 लाख रुपये कैश प्राइज मिला है। पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि गौरव ने शो जीत लिया है। बीती रात सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले एपिसोड के बाद फाइनली गौरव खन्ना की जीत पर मुहर लगा दी गई। उनकी इस जीत को जहां उनके फैंस सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं खुद गौरव थोड़ा डरे हुए हैं। उनका कहना है कि अब उन्हें अपने घर के किचन में खाना बनाना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि अपनी जीत पर गौरव खन्ना क्या बोले हैं?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतने के बाद गौरव खन्ना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए घरवालों का रिएक्शन फैंस के साथ शेयर किया है। गौरव ने कहा, ‘विनर 2025 पहला सेलिब्रिटी मास्टरशेफ.. बहुत ही उम्दा जर्नी रही है। शेफ रणवीर बरार हमेशा कहते आए हैं कि फर्श से अर्श तक का सफर वो पूरा कंप्लीट हुआ है। एक न खाने वाली डिश से एक सभी को पीछे छोड़ देने वाली डिश तक। मैं बहुत खुश हूं कि घरवालों के आशीर्वाद से, आप लोगों के प्यार से और मेरे भगवान की दया से ट्रॉफी घर आई है।’
Very well deserved 💯👏❤️
From his uneatable dish to actually winning the show, he has come a long way ❤️
Also friends like Faisu and Rajiv are like blessing 😍 The way they got super happy for him is so wholesome ❤️#GauravKhanna #FaisalShaikh #RajivAdatia #CelebrityMasterChef pic.twitter.com/He21YBrKd7— ♡ 🇵🇸 ♡ (@luvkapilsharma) April 11, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef बनने से क्यों चूक गईं Nikki Tamboli? 5 कारण
जिद से जीते हैं गौरव खन्ना
गौरव खन्ना आगे कहते हैं, ‘जब मैं स्कूल जाता था, तब मेरी मम्मी मुझसे कहती थीं कि मैं बहुत जिद्दी हूं। आज देखो मम्मी मेरी वही जिद काम आई है। जब मैंने अपनी मां को फोन पर बोला कि सब कहते हैं कि मैं बहुत जिद्दी हूं। मैं अपनी जिद की वजह से जीता हूं तो वो बहुत खुश हुईं। जब मैंने अपनी वाइफ आकांक्षा को बताया कि मेरी जिद काम आई तो उन्होंने कहा कि अब मुझे घर में खाना बनाना पड़ेगा।’
Gaurav ki ziddh, mehnat, aur lagan ne bana diya usse India’s first Celebrity MasterChef ✨@EndemolShineIND @iamgauravkhanna #SeetiBajegi #CelebrityMasterChef #celebritymasterchefindia#SonyTV #StayTuned #SonyEntertainmentTelevision pic.twitter.com/ILwVpx4BU5
— sonytv (@SonyTV) April 12, 2025
जीत के बाद क्यों डरे गौरव?
एक्टर आगे कहते हैं, ‘मुझे जीत की खुशी भी है और कहीं न कहीं डर भी है क्योंकि अब घर के किचन में फंसने वाला हूं मैं। जिस दिन शूटिंग नहीं होगी तब मैं घर के किचन में वही करूंगा जो एपिसोड में करता था। फराह मैम अच्छी थीं कि उन्होंने खाना मुंह से निकालकर टिशू में रखा था। घर वाले कैसे रिएक्ट करेंगे जब खाना अच्छा नहीं बनेगा..मुझे सच में नहीं पता है।’
गौरतलब है कि गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी जीत ली है, जबकि निक्की तंबोली फर्स्ट रनर-अप रहीं। इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश सेकंड रनर-अप रही हैं। वहीं राजीव अदातिया और फैसल शेख जीतने से चूक गए।