साेनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ दिन पर दिन अपने चैलेंज को मुश्किल करता जा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में सभी सेलिब्रिटी कुक्स को इस सीजन का सबसे मुश्किल चैलेंज दिया गया जिसकी वजह से शो बिग बॉस का घर बना गया। नतीजा ये हुआ कि सेलिब्रिटी कुक्स आपस में झगड़ने लगे। यही नहीं उषा नाडकर्णी की आंखों में पानी आ गया और वह रोने लगीं। दूसरी तरफ शो में बेस्ट फ्रेंड्स निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश के बीच भी तू तू-मैं मैं शुरू हो गई। आइए जानते हैं क्यों?
क्या था इस हफ्ते का चैलेंज?
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के लेटेस्ट एपिसोड में फेमस शेफ कुणाल कपूर आए और अपने साथ ‘वन पॉट चैलेंज’ लाए। इस दौरान उन्होंने सभी सेलिब्रिटी कुक्स से कहा कि उन्हें अपनी पसंद से कोई भी डिश बनानी होगी जिसमें चार एलिमेंट्स का होना जरूरी होगा। सभी हो 60 मिनट का समय दिया गया जिसके अंदर ही उन्हें अपनी डिश को तैयार करना था। चैलेंज का पहला ट्विस्ट ये था कि सभी को खाना सिर्फ एक ही बर्तन में पकाना था।
यह भी पढ़ें: मेरे पास बहुत पैसे नहीं..’ गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में सुनाया इमोशनल किस्सा
क्यों आपस में झगड़े सेलिब्रिटी?
गौरव खन्ना, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया समेत सभी सेलिब्रिटी कुक्स ने अपनी-अपनी पसंदीदा डिश बनानी शुरू की। जब आधी डिश बनकर तैयार हो गई तभी सबसे बड़ा ट्विस्ट आ गया। फराह खान ने बताया कि सेलिब्रिटी कुक्स को अपने-अपने काउंटर स्वाइप करने होंगे और दूसरे कुक की डिश को अपने हिसाब से बनाना होगा। ये सुनकर सभी शॉक्ड रह गए।
उषा ताई की आंखों में आए आंसू
गौरव खन्ना और उषा नाडकर्णी को अपने-अपने काउंटर स्वाइप करने पड़े। इस दौरान उषा ताई रोने लगीं क्योंकि उन्हें समझ नहीं आया कि गौरव खन्ना जिस डिश को बना रहे थे, उसे कैसे बनाना है? इसके अलावा निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश भी आपस में झगड़ने लगीं। हालांकि फैजल शेख को एडवांटेज मिला और उन्होंने अपनी डिश को खुद तैयार किया।
कौन होगा पूरे हफ्ते के लिए सेफ?
दरअसल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के आठवें हफ्ते में सभी सेलिब्रिटी कुक्स को ब्लैक एप्रन दिया गया। उनसे कहा गया कि जिसकी भी डिश सबसे अच्छी होगी वो पूरे हफ्ते के लिए सेफ होगा। चूंकि सभी को अपनी-अपनी डिश एक-दूसरे कुक्स से बदलनी पड़ी है। चैलेंज ये है कि दूसरे की आधी बनी डिश को अपने हिसाब से बनाना है और व्हाइट एप्रन जीतना है। चैलेंज तगड़ा है इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा सेलिब्रिटी इस चैलेंज को जीतता है?










