---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity MasterChef: न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में परोसी जाएगी Tejasswi की डिश, मिली बड़ी अचीवमेंट

Tejasswi Prakash In Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश ने बड़ी अचीवमेंट हासिल कर ली है। उनकी डिश को न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में परोसा जाएगा।  

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 7, 2025 16:30
celebrity masterchef tejasswi prakash dish serve chef vikas khanna new york restaurant bungalow
Tejasswi Prakash File Photo

Tejasswi Prakash In Celebrity MasterChef: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे चैलेंज मुश्किल होते जा रहे हैं। बीते दिनों सेलिब्रिटी कुक्स को ब्लैक एप्रन से बचने के लिए एक चैलेंज दिया गया जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने जीत हासिल की। इसके अलावा फिनाले से पहले उन्हें एक बड़ी अचीवमेंट भी हासिल हुई। शेफ विकास खन्ना के कहा कि तेजस्वी प्रकाश की डिश को न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट ‘बंगलो’ (Bungalow) में एक दिन के लिए परोसी जाएगी। एक्ट्रेस की इस अचीवमेंट पर उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

सेलिब्रिटीज को मिला था ये चैलेंज

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और कबिता सिंह को एक चैलेंज दिया गया। इस चैलेंज में उन्हें ‘पनीर’ डिश को टेस्ट और सूंघ कर उसमें मिले मसालों के बारे में बताना था। इस चैलेंज को तेजस्वी प्रकाश ने जीता जिसके बाद उन्हें कुकिंग करने के लिए पूरा समय दिया गया। हालांकि हारने वाले सेलिब्रिटी कुक्स के समय में से 5 मिनट कम कर दिए गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या Celebrity MasterChef पर शादी की डेट अनाउंस करेंगी Hina Khan? मेन्यू फाइनल करने पहुंची

एक ही दिन में 2 बार जीत

ब्लैक एप्रन चैलेंज से बचने के लिए सेलिब्रिटी कुक्स को साउथ इंडियन फूड ‘डोसा’ चैलेंज दिया गया जिसमें उन्हें अलग विचार और तरीकों से एक डिश बनानी थी। जहां गौरव खन्ना ने ‘बर्गर डोसा’ बनाया तो वहीं निक्की तंबोली ने ‘कोन डोसा’ बनाया। तेजस्वी प्रकाश ने ‘डोसा बॉम्बोलिनी’ बनाई जिसने शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना का दिल जीत लिया। इसके बाद शेफ विकास ने कहा कि वह तेजस्वी की इस डिश को अपने न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट ‘बंगलो’ में एक दिन के लिए प्रस्तुत करेंगे और जो कमाई होगी उसका 10% एक्ट्रेस को देंगे।

फैंस भी दे रहे प्रतिक्रिया

जाहिर है कि एक दिन पहले तेजस्वी प्रकाश को खराब डिश बनाने के लिए जज की तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था। अगले दिन एक्ट्रेस ने सबसे अच्छी डिश बनाकर बड़ी अचीवमेंट हासिल की और ब्लैक एप्रन से भी बच गईं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे तम पर गर्व है तेजस्वी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुबारक..तेजू की डिश शेफ विकास खन्ना के बंगलो में सर्व की जाएगी।’

ब्लैक एप्रन चैलेंज में कौन-कौन?

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश इस हफ्ते सेफ हो गई हैं। वह अर्चना गौतम, फैसल मलिक और उषा नाडकर्णी के साथ सेफ जोन में पहुंच गई हैं, जबकि गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और कबिता सिंह ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहुंच गए हैं। इनमें से किसी एक का एलिमिनेशन तय है।

First published on: Mar 07, 2025 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें