Celebrity MasterChef: सोनी टीवी का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। शो में आए सेलिब्रिटी खाना बनाने के लिए आए दिन नए-नए चैलेंज का सामना कर रहे हैं। वहीं कुछ सेलेब्रिटी ने कुकिंग शो को बिग बॉस का घर बना दिया है। शो देखने के बाद आपको भी एहसास होगा कि कहीं आप कुकिंग की बजाए बिग बॉस का नया सीजन तो नहीं देख रहे हैं? आलम ये है कि सेलिब्रिटी की तू तू-मैं मैं से शो के जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार भी उनसे परेशान होते नजर आ रहे हैं।
क्या है इस हफ्ते का चैलेंज?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि सेलिब्रिटीज को ब्लाइंडफोल्ड चैलेंज दिया गया। इस चैलेंज के दौरान सेलिब्रिटीज को दो-दो की जोड़ी में कुकिंग करनी थी। दिलचस्प बात ये थी कि दोनों पार्टनर को अलग-अलग लेकिन एक जैसी डिश बनानी थी। ट्विस्ट ये था कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे को देख नहीं सकते थे। इस दौरान निक्की तंबोली और अर्चना गौतम को एक-दूसरे का कुकिंग पार्टनर बनाया गया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: Nikki की डिश देखते ही क्यों भड़कीं Farah Khan? शो में लगाई क्लास
अर्चना की आवाज से परेशान हुए जज
शो के दौरान देखने को मिला कि अर्चना गौतम और निक्की तंबोली का आपस में जीरो को-ऑर्डिनेशन था। उनके बीच में बात कम और झगड़े ज्यादा देखने को मिले। दोनों की तू तू-मैं मैं देखकर ऐसा लगा कि वह किसी कुकिंग शो में नहीं बल्कि बिग बॉस के घर में हैं। इस दौरान फराह खान भी अर्चना की आवाज से परेशान नजर आईं। जब फराह ने डिसएडवांटेज के तौर पर निक्की और अर्चना को हेडफोन लगाने के लिए दिया तो उन्होंने मजाक में कहा कि अब लोगों को अर्चना की आवाज नहीं सुनने को मिलेगी।
Tomorrow #Tejasswiprakash #tejran #CelebrityMasterChef pic.twitter.com/5YbZAGPhiH
— sneha (@itsmesnehal_28) February 17, 2025
राजीव अदातिया भी लिस्ट में
अर्चना गौतम और निक्की तंबोली के अलावा राजीव अदातिया भी लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने कुकिंग शो को बिग बॉस का घर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कबिता सिंह के साथ उनके झगड़े दर्शकों को भी इरिटेट करने लगे हैं। हालिया एपिसोड में कबिता ने कहा कि वह राजीव की आवाज बिल्कुल सुनना पसंद नहीं करती हैं। वहीं उषा नाडकर्णी ने कहा कि उन्हें अर्चना गौतम का चीखना पसंद नहीं आता। मन करता है कि वह उसका मुंह बंद कर दें जिससे वह चुप रहे।