Celebrity MasterChef: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी बटोर रहा है। जैसे-जैसे यह शो अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सेलिब्रिटी कुक्स की मुश्किलें और चैलेंज बढ़ते जा रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि शो की स्ट्रांग कुक निक्की तंबोली को जज फराह खान और शेफ रणवीर बरार ने बड़ी पावर दी। इंटरेस्टिंग बात ये है कि इस पावर का इस्तेमाल निक्की ने राजीव अदातिया पर किया जिसकी वजह से उनकी आंखों में आंसू आ गए। यही नहीं राजीव ने निक्की को काफी खरी-खोटी सुनाया।
क्या है इस हफ्ते का चैलेंज?
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सातवें हफ्ते की शुरुआत नए चैलेंज के साथ हुई जिसमें सभी सेलिब्रिटी कुक्स को शेफ मनु चंद्रा के साथ कुकिंग करनी थी। ये इस शो का पहला ‘कुक एलॉन्ग चैलेंज’ था, जिसमें शेफ मनु चंद्रा की कुकिंग को देखते हुए सभी सेलिब्रिटी कुक्स को कुकिंग करनी थी। एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि शेफ मनु चंद्रा अपनी स्पीड में कुकिंग करते नजर आ रहे हैं, जबकि कोई भी सेलिब्रिटी अपनी स्पीड को शेफ की स्पीड से मैच नहीं कर पा रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
निक्की तंबोली को क्या मिली पावर?
‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के छठे हफ्ते में सबसे अच्छी डिश निक्की तंबोली ने बनाई थी, जिसकी वजह से लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें एडवांटेज के तौर पर एक सीटी दी गई। शेफ रणवीर बरार ने निक्की से कहा कि वह कुकिंग के दौरान किसी भी एक सेलिब्रिटी की सीटी बजा सकती हैं। वह जिसका भी नाम लेंगी वह सेलिब्रिटी कुक 5 मिनट के लिए उल्टी दिशा में घूम कर कुकिंग करेगा। वह शेफ मनु चंद्रा की कुकिंग को देख नहीं सकेगा बल्कि उसे सिर्फ सुनकर स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के फर्स्ट रनर-अप का खुलासा! तेजस्वी या निक्की रैंकिंग में ऊपर कौन?
निक्की पर भड़के राजीव अदातिया
एपिसोड के दौरान निक्की तंबोली ने अपनी पावर का इस्तेमाल किया और सीटी बजाकर राजीव अदातिया का नाम लिया। ये सुनते ही राजीव भड़क गए और निक्की तंबोली को खरी-खोटी सुनाने लगे। राजीव का कहना था कि पिछले चैलेंज में जब निक्की के पास उन्हें सेव करने का मौका था तब उनका नाम नहीं लिया गया। इस बार भी निक्की ने सिर्फ उन्हें टारगेट किया है। ये कहते हुए राजीव इमोशनल भी हो गए। राजीव ने यह भी कहा कि निक्की को तेजस्वी प्रकाश का नाम लेना चाहिए था क्योंकि वह अच्छा खाना बनाती हैं।
निक्की ने क्यों लिया राजीव का नाम?
जब फराह खान ने निक्की तंबोली से पूछा कि उन्होंने राजीव अदातिया का नाम क्यों चुना? इस पर निक्की ने कहा कि वह पहले दीपिका कक्कड़ का नाम लेना चाहती थीं लेकिन पिछले चैलेंज में उन्हें और राजीव दोनों को स्पून टैप मिला। राजीव चैलेंज को अच्छी तरह से कंप्लीट करते हैं। वह नहीं चाहती हैं कि राजीव ये टास्क उनसे बेहतर करें इसलिए उन्होंने राजीव का नाम लिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 5 मिनट के डिसएडवांटेज के बावजूद राजीव अदातिया जज को अपनी डिश से इम्प्रेस कर पाते हैं?