---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef में मुकद्दर का सिकंदर बने 5 सितारे, तीसरे हफ्ते में पलटा गेम

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। इस हफ्ते 5 सेलिब्रिटीज ने मुकद्दर का सिकंदर बनकर अपनी कुकिंग से स्ट्रॉन्ग सेलिब्रिटी को करारा झटका दिया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 12, 2025 12:33
Share :
celebrity masterchef nikki tamboli gaurav khanna faisal sheikh archana gautam impress judge of his cooking
Celebrity MasterChef. File Photo

Celebrity MasterChef: सोनी लिव के कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में तीसरा हफ्ता काफी चौंकाने वाला नजर आ रहा है। शो की स्ट्रॉन्ग सेलिब्रिटी कुक दीपिका कक्कड़ को पहले ही दिन अपनी डिश से निराशा हाथ लगी। सबसे खराब डिश बनाने के कारण वह पहले दिन ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहुंच गईं। तेजस्वी प्रकाश भी पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते कुछ खास कमाल अपनी कुकिंग में नहीं दिखा पा रही हैं। वहीं कुछ सेलिब्रिटीज मुकद्दर का सिकंदर बनकर जज को चौंका रहे हैं। आज हम आपको सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के 5 सेलिब्रिटीज के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी कुकिंग से इस हफ्ते शो में हाई लेवल सेट किया है।

निक्की तंबोली

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के लिए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का तीसरा हफ्ता काफी अच्छी शुरुआत लेकर आया है। प्रीमियर एपिसोड में शानदार रेसिपी बनाने के बाद से निक्की को स्ट्रगल करना पड़ रहा था। लेटेस्ट एपिसोड में निक्की ने फिर से कॉम्बिनेशन रिस्क लिया और अपनी डिश से तीनों जज का दिल जीत लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 में Udit Narayan का डुप्लीकेट कौन? Kiss के सवाल पर क्या बोले?

फैसल शेख

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख ने तीसरे हफ्ते में अपनी कुकिंग से साबित कर दिया है कि वह किसी भी डिश को बनाने में माहिर हैं। इस बार उन्होंने ऐसी रेसिपी बनाई जिसने पहली बार शो के तीनों जज से सिग्नेचर कॉम्प्लिमेंट हासिल किया। शेफ विकास खन्ना ने ये तक कह दिया कि वह फैसल की डिश को डायरेक्ट अपने रेस्टोरेंट में रख सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभिजीत सावंत

सिंगर अभिजीत सावंत के लिए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जर्नी रोलर-कोस्टर जैसी है। हालांकि इस हफ्ते अभिजीत मुकद्दर का सिकंदर बने हैं और उन्होंने शानदार डिश से स्ट्रॉन्ग सेलिब्रिटीज को टफ कम्पटीशन दिया है।

गौरव खन्ना

‘अनुपमा’ फेम टीवी एक्टर गौरव खन्ना के लिए तीसरा हफ्ता अच्छी शुरुआत लेकर आया है। जाहिर है कि शुरुआती दिनों में उनकी  कुकिंग स्किल्स जज को इम्प्रेस नहीं कर रही थी। हाल के दिनों में अपनी कुकिंग के बदौलत गौरव जज की तारीफ हासिल कर रहे हैं।

अर्चना गौतम

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बहुत कम बार ऐसा मौका आया है, जब अर्चना गौतम ने अपनी कुकिंग से जज को इम्प्रेस किया है। हालांकि दूसरे हफ्ते के टीम चैलेंज के बाद इस हफ्ते भी अर्चना ने अपनी डिश से जज को इम्प्रेस किया है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 12, 2025 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें