Celebrity MasterChef First Runner-Up Reveal: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले से जुड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। वैसे तो फिनाले में अभी काफी वक्त है लेकिन दावा किया जा रहा है कि ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना ने इस शो को जीत लिया है। अब इस शो के फर्स्ट रनर-अप का नाम भी सामने आ रहा है जो आपको भी चौंका सकता है। जाहिर है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 5 में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, फैजल शेख, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया के नाम सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि पहली रनर-अप की कुर्सी किसने हासिल की है?
तेजस्वी या निक्की पहली रैंकिंग पर कौन?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बन गए हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि तेजस्वी प्रकाश शो की फर्स्ट रनर-अप बन गई हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं क्योंकि उन्होंने तीसरी रैंकिंग हासिल की है। वहीं निक्की तंबोली सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की फर्स्ट रनर-अप रही हैं। सेकंड रनर-अप कौन बना है? इसका खुलासा नहीं हो सका है। ये राजीव अदातिया या फैसल शेख में से कोई एक हो सकता है। खैर आपको बता दें कि अभी कंफर्म कुछ भी नहीं है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में होगी शेफ संजीव कपूर की एंट्री, सेलिब्रिटी की होगी असली अग्निपरीक्षा!
फैंस का बना पसंदीदा शो
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ टीआरपी की लिस्ट से भले ही बाहर रहा हो लेकिन यह फैंस का पसंदीदा शो बन चुका है। इसका सबूत सोशल मीडिया पर मिल चुका है। फैंस शो से जुड़े हर अपडेट्स पर अपने रिएक्शन देते हैं और अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को सपोर्ट करते हैं। गौरव खन्ना की बात करें तो उनकी जर्नी इस शो के अंदर काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। गौरव ने कई बार अपनी कुकिंग से जज का दिल जीता है तो कई बार तीखी आलोचना का सामना भी किया है।
संजीव कपूर की होगी एंट्री
इस बीच सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर एक और अपडेट आया है, जिसमें बताया गया है कि फिनाले में शेफ संजीव कपूर की एंट्री होगी। ऐसे में सेलिब्रिटी कुक्स के लिए कंपटीशन काफी तगड़ा होने वाला है। बता दें कि इस शो को फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार जज कर रहे हैं।