Celebrity MasterChef: सोनी लिव के कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में इन दिनों काफी इंटरेस्टिंग चैलेंज देखने को मिल रहे हैं। पहले हफ्ते में सभी सेलिब्रिटीज ने अपनी कुकिंग से तीनों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार को इम्प्रेस करने की कोशिश की। हारने वाले सेलिब्रिटीज को फिर से खुद को प्रूव करने का मौका मिला। दूसरे हफ्ते में ऐसा नहीं होने वाला है। इस हफ्ते किसी एक सेलिब्रिटी का एलिमिनेट होना तय है। इससे पहले आइए जानते हैं कि ब्लैक एप्रन चैलेंज में कौन-कौन से सेलिब्रिटी पहुंचे हैं?
दो टीमों के बीच था चैलेंज
इस बार का कुकिंग चैलेंज दो टीमों के बीच था। पहली टीम तेजस्वी प्रकाश की थी जिसे ब्लू टीम नाम दिया था। दूसरी टीम कबिता सिंह की थी जिसे पिंक टीम नाम दिया गया था। दोनों टीमों को टीम सर्विस चैलेंज के तहत खाना बनाना था। मुश्किल बात ये थी कि इस बार सेलिब्रिटीज को एक 5 स्टार होटल में खाना बनाना था। उनकी डिश को जज करने का हक होटल में आने वाले मेहमानों के हाथ में था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
पिंक टीम ने हासिल की जीत
टीम सर्विस चैलेंज में सलिब्रिटीज को वेलकम ड्रिंक, स्टार्टर, मेन कोर्स और डेजर्ट बनाना था। वहीं मेन कोर्स में वेज और नॉनवेज दोनों ही बनाने थे। वैसे तो दोनों टीम ने बराबर मेहनत की थी लेकिन जिस टीम का खाना मेहमानों को सबसे ज्यादा पसंद आया था, वह टीम पिंक थी। कबिता सिंह की टीम ने टीम सर्विस चैलेंज जीता और खुद काे ब्लैक एप्रन चैलेंज से सेफ किया।
यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef में Rajiv Adatia के साथ हादसा, बाल-बाल बचे इन्फ्लुएंसर
यही नहीं फैसल शेख और अभिजीत सावंत को पावर कार्ड भी मिला। दरअसल, पिंक टीम की सारी डिशेज में सबसे अच्छी डिश फैसल और अभिजीत की थी। दोनों ने मिलकर वेज मेन कोर्स में ब्रेड बास्केट बनाया था। इस डिश को ना सिर्फ तीनों जज ने पसंद किया बल्कि मेहमानों ने भी काफी पसंद किया था।
तेजस्वी की टीम ब्लैक एप्रन चैलेंज में
उधर, तेजस्वी प्रकाश की ब्लू टीम को हार का सामना करना पड़ा। उनकी टीम में गौरव खन्ना, चंदन प्रभाकर, निक्की तंबोली और उषा नाडकर्णी थे। हैरानी की बात ये थी कि ब्लू टीम की किसी भी डिश ने पिंक टीम की डिश को टक्कर नहीं दी। उनकी मेन कोर्स डिश को छोड़कर बाकी सारी डिश काफी फीकी साबित हुईं। अब देखना होगा कि ब्लैक एप्रन चैलेंज में इन 5 सेलिब्रिटीज में से किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।