---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity MasterChef में डबल एलिमिनेशन, किस-किस पर लटकी एविक्शन की तलवार?

Celebrity MasterChef Double Elimination: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में ब्लैक एप्रन चैलेंज के तहत सेलिब्रिटी कुक्स को ओवरनाइट चैलेंज दिया गया है। आइए जानते हैं कि किस-किस पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 28, 2025 09:21
celebrity masterchef double elimination archana gautam gaurav khanna dipika kakar black apron challenge
Celebrity MasterChef Double Elimination File Photo. Credit- Sony Liv

Celebrity MasterChef Double Elimination: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ दिन पर दिन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो में आज डबल एलिमिनेशन का झटका लगने वाला है। यानी कि आज 8 सेलिब्रिटीज में से सिर्फ 6 सेलिब्रिटीज शो में रह जाएंगे। जाहिर है कि अर्चना गौतम पहले ही ब्लैक एप्रन चैलेंज में पहुंच चुकी हैं। उन्हें 4 और सेलिब्रिटज ने ज्वाइन कर लिया है। आज इन सेलिब्रिटीज को ब्लैक एप्रन चैलेंज का सामना करना पड़ेगा जिसमें से कोई 2 एलिमिनेट हो जाएंगे। आइए जानते हैं किस-किस पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है?

जोड़ियों में करनी थी कुकिंग

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला था कि सेलिब्रिटीज को जोड़ी में हेल्दी फूड बनाना था। इस दौरान एक पार्टनर को साइकिलिंग करनी थी, जबकि दूसरे को खाना बनाना था। इस दौरान उषा नाडकर्णी और राजीव अदातिया की जोड़ी बनी। फैसल शेख के साथ दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना के साथ कबिता सिंह और निक्की तंबोली के साथ तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बनाई गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के 3 सेलिब्रिटी कौन? जो टॉप 5 में बना सकते हैं जगह!

5 सेलिब्रिटीज पहुंचे ब्लैक एप्रन में

इस चैलेंज में उषा नाडकर्णी और राजीव अदातिया की जोड़ी सबसे पहले सेव हुई। उनकी डिश सबसे बेहतर बनी थी। उसके बाद निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी सेव हुई। वहीं गौरव खन्ना, कबिता सिंह, फैसल शेख और दीपिका कक्कड़ को ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाना पड़ा। हालांकि दीपिका की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें बीच में एपिसोड छोड़कर जाना पड़ा।

किस-किस पर एलिमिनेशन की तलवार

शो में ट्विस्ट तब आया जब शेफ रोमी गिल आईं और उन्होंने ओवरनाइट चैलेंज दिया। इस चैलेंज के साथ ही सेलिब्रिटीज को बताया गया कि उन्हें इस बार क्या बनाना होगा। इसके लिए पूरी तैयारी रात में करनी होगी। अगली सुबह उस डिश को बनाना होगा। प्रोमो से साफ है कि दीपिका कक्कड़ शो में लौटकर नहीं आई हैं। ऐसे में गौरव खन्ना, कबिता सिंह, फैसल शेख और अर्चना गौतम पर डबल एलिमिनेशन की तलवार लटकी है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 28, 2025 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें