‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ (Khatron Ke Khiladi 15) के लिए अब एक ऐसे स्टार को अप्रोच किया गया है जिसका नाम जानते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो के लिए अब टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर को अप्रोच किया गया है। ये एक्टर डेली सोप से लेकर रियलिटी शो में सभी का दिल जीत रहा है। एक्टिंग के बाद इन दिनों इस सेलिब्रिटी की कुकिंग स्किल्स के फैंस कायल हो रहे हैं।
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के किस कंटेस्टेंट को मिला ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का ऑफर?
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट को अब ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए अप्रोच किए जाने की बड़ी खबर सामने आई है। यानी एक शो खत्म होने से पहले ही इस एक्टर को एक और बड़े शो का ऑफर मिल गया है। इससे अच्छा एक एक्टर के लिए और क्या हो सकता है? एक के बाद एक बड़े शोज मिलने पर अब किसकी किस्मत चमक रही है? वो भी जान लेते हैं।
गौरव खन्ना को फिनाले से पहले ही मिला दूसरा शो?
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’के फाइनलिस्ट और रूमर्ड विनर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए अप्रोच किया गया है। गौरव इस शो से पहले ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में नजर आ रहे थे। यानी वो एक के बाद एक सारे सुपरहिट शोज का हिस्सा बन रहे हैं। एक तरफ इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ जीत लिया है और दूसरी तरफ उन्हें रोहित शेट्टी के शो में आने का मौका मिल गया।
यह भी पढ़ें: ‘लोग असली रंग दिखाते हैं चाहे बिग बॉस हो या…’, रोजलिन खान ने हिना पर कसा तंज?
एक्टिंग और कुकिंग के बाद खतरों से खेलने का हुनर आएगा बाहर?
हालांकि, दोनों ही खबरें अभी तक कंफर्म नहीं हुई हैं, लेकिन फैंस इसी बात से एक्साइटेड हो गए हैं कि गौरव अब एक्टिंग और कुकिंग स्किल्स दिखने के बाद खतरनाक स्टंट भी करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया, तो उनके और फैंस दोनों के लिए किसी बड़े अचीवमेंट से कम नहीं होगा। गौरव खन्ना का एक और टैलेंट अब इस शो से बाहर आ सकता है। वैसे भी वो बेहद फिट लगते हैं और उन्हें देखकर यही लगता है कि वो बाकी कंटेस्टेंट्स को इस शो में भी कड़ी टक्कर देंगे।