---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मेट गाला के बाद Cannes में Rihanna ने छीनी लाइमलाइट, बेबी बंप में बॉयफ्रेंड संग दिया पोज

अरबपति सिंगर रिहाना ने मेट गाला के बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर एंट्री की। इस मौके पर सिंगर अपने बॉयफ्रेंड ए$एपी रॉकी के साथ पोज देती हुई नजर आईं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 20, 2025 14:34
cannes film festival singer rihanna flaunts baby bump poses with ap rocky
Rihanna And AP Rocky File Photo

इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। इसकी वजह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 है, जिसमें सिंगर ने बेबी बंप के साथ रेड कार्पेट पर वॉक की। दिलचस्प बात ये थी कि रिहाना अपने बॉयफ्रेंड ए$एपी रॉकी के साथ रेड कार्पेट पर उतरीं और उनकी फिल्म के प्रीमियर के लिए उन्हें सपोर्ट दिया। बेबी बंप के साथ रिहाना ने कई पोज दिए। वहीं ए$एपी रॉकी अपनी लेडी लव को पीछे से पकड़ते हुए नजर आए। दोनों का ये प्यारा पोज लोगों का ध्यान खींच रहा है।

मेट गाला के बाद कान्स में जलवा

जाहिर है कि अरबपति सिंगर रिहाना ने कुछ दिन पहले मेट गाला 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। रेड कार्पेट पर उतरीं रिहाना ने उस वक्त बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था और बताया था कि वह तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। ब्लैक ड्रेस में रिहाना का मेट गाला लुक काफी वायरल हुआ था। अब सिंगर ने कान्स 2025 में दस्तक दी है और फिर से विदेशी मीडिया से लाइमलाइट छीन ली है।

---विज्ञापन---

ब्लू ड्रेस में खूबसूरत दिखीं रिहाना

कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिहाना ने शाही नीले रंग की ड्रेस पहन रखी है। हॉल्टर-नेक, फ्लोर-लेंथ ब्लू ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी ड्रेस में तीन रफल्ड नॉट्स हैं। इस ड्रेस के साथ रिहाना ने रिंग्स और डायमंड-स्टडेड इयर पिन के साथ मिनिमलिस्टिक ज्वैलरी टच दिया है। अपने लुक को मैचिंग ओशन ब्लू क्लच से पेयर किया है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रिहाना और ए$एपी रॉकी एक-दूसरे की बाहों को थामे हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में ए$एपी ने पीछे से रिहाना के बेबी बंप को पकड़ा हुआ है। दूसरी तस्वीर में वह सिंगर को किस कर रहे हैं। ए$एपी के लुक की बात करें तो उन्होंने हीरे जड़े ब्रोच के साथ एक क्लासिक ब्लैक सूट पहना है। इस लुक को रत्न से जड़े ब्रेसलेट और ब्लैक चश्मे से कंप्लीट किया है।

यह भी पढ़ें: Cannes का हिस्सा बनीं शर्मिला टैगोर-सिमी ग्रेवाल, इन स्टार्स ने लूटी लाइमलाइट

बॉयफ्रेंड को सपोर्ट करने पहुंचीं

डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, ए$एपी रॉकी ने फिल्म ‘हाईएस्ट 2 लोएस्ट’ में हॉलीवुड आइकन डेनजेल वाशिंगटन के साथ काम किया है। फिल्म का प्रीमियर कान्स फेस्टिवल में होना है। अपने प्यार का उत्साहवर्धन करने के लिए रिहाना ने कान्स रेड कार्पेट पर उनके साथ एंट्री की।

First published on: May 20, 2025 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें