TV Actress Love Life: प्यार खुदा की वो इबादत है जो किसी भी बंधन के परे होता है। जो लोग प्यार करते हैं वो न तो जात-पात की परवाह करते हैं और न ही उम्र की। प्यार दिमाग से नहीं बल्कि दिल से किया जाता है, यही वजह है कि लोग जब प्यार में होते हैं तो किसी भी बात की परवाह किये बिना बस एक-दूजे के हो जाते हैं।
फिर चाहे दुनिया कितनी भी आपके खिलाफ न हो जाए। ऐसी ही प्यार करने वाली एक्ट्रेस इंडस्ट्री में भी हैं जिन्होंने उम्र की सीमा को प्यार के आड़े नहीं आने दिया और अपने से कम उम्र के हमसफर को चुन शादी कर ली। आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में।
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी TV Actress Love Life
रामायण में राम-सीता का किरदार निभाने वाले देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की जोड़ी छोटे पर्दे की बहुत ही शानदार और हिट जोड़ियों में से एक है। उन्होंने एक सीरियल में पति- पत्नी का किरदार निभाया और फिर असल जिंदगी में भी एक दुसरे के हमसफर बन गए। आपको बता दें कि गुरमीत देबिना से एक साल छोटे हैं। यह कपल दो बेटियों के पेरेंट्स भी हैं। इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने भी खूब प्यार दिया है।
गौहर खान और जैद दरबार
गौहर खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने न सिर्फ छोटे पर्दे पर नाम कमाया है बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने जैद दरबार को एक महीने तक डेट किया और साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौहर खान अपने पति जैद से 12 साल बड़ी हैं। हाल ही में दोनों एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने हैं जिसके बाद से उनके घर में खुशी का माहौल है।
सनाया ईरानी और मोहित सहगल TV Actress Love Life
छोटे पर्दे का जाना माना नाम सनाया ईरानी वो नाम हो जो सभी के जहन में बसा हुआ है। सनाया ने अपने से दो साल छोटे मोहित सहगल को अपना जीवनसाथी बनाया, आपको पता हो कि दोनो की मुलाकात ‘मिले जब हम तुम’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया।