Box Office Report: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) से लेकर वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी की ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) की ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) शामिल है।
हालांकि, SRK की ‘जवान’ (Jawan Box Office Collection Day 23) को बॉक्स ऑफिस पर 23 दिनों हो चुके हैं, जिसमें फिल्म ने करीबन 586.90 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है इस हफ्ते फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन 5 करोड़ की कमाई की।
#Jawan is an ALL TIME BLOCKBUSTER…#Jawan biz at a glance… #Hindi version…
⭐️ Week 1: ₹ 347.98 cr [8 days]
⭐️ Week 2: ₹ 125.46 cr
⭐️ Week 3: ₹ 52.06 cr
⭐️ Total: ₹ 525.50 cr#India biz. Nett BOC. #Boxoffice#Jawan biz at a glance… #Tamil + #Telugu versions…
⭐️ Week 1:… pic.twitter.com/HKxbX743UF— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2023
---विज्ञापन---
Kangana Ranaut की ‘चंद्रमुखी 2’ ने किया इतना कलेक्शन
वहीं, 27 सितंबर को कंगना रनौत और साउथ एक्टर राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 2) रिलीज हो चुकी है, जिसने अपनी रिलीज के दो दिनों के अंदर अब तक टोटल 14.25 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की ओपनिंग 8.25 से हुई थी, जिसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 6 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें: Jawan ने खाई बॉक्स ऑफिस लूटने की कसम, 23वें दिन भी Shahrukh Khan की फिल्म मचाएगी धमाल
#OneWordReview…#Fukrey3: ROCKING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Get ready for a wild ride yet again… #Fukrey3 stays true to its concept: It’s wild, wacky, crazy, twisted and funny, with LOL moments aplenty… Wait, there’s a message as well… This brand is definitely here to stay…… pic.twitter.com/wj5SjcysvM— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2023
Fukrey 3 ने दो दिनों में कमाए इतने करोड़
इसके अलावा अगर वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी की ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3 Box Office Collection Day 2) के बारे में बात करे तो, फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसके बाद फिल्म ने दो दिनों के अंदर 16.32 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 8.82 करोड़ की शानदार कमाई की थी। वहीं अगर बात दूसरे दिन की करें तो, फिल्म ने दूसरे दिन 7. (https://andeglobal.org/) 50 की कमाई की, जिससे ये अंदाजा लगया जा सकता है कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
#OneWordReview…#TheVaccineWar: POWERFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️#TheVaccineWar is an important film that *should* be watched by one and all… It’s enlightening and inspiring, both… The ‘heroes’ here are our scientists and #VivekAgnihotri brilliantly showcases their sacrifices and… pic.twitter.com/hEXrXdSVoI— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2023
Nana Patekar की The Vaccine War की कमाई
इसके अलावा अगर नाना पाटेकर ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War Box Office Collection Day 2) के बारे में बात की जाए तो, फिल्म ने अपने रिलीज के दो दिनों के अंदर महज 1.45 करोड़ की कमाई की। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी।
फिल्म ने अपनी ओपनिंग महज 85 लाख से की और जिसके बाद फिल्म ने महज 60 लाख की कमाई की। ऐसे में ये साफ है कि चारों फिल्मों में कमाई के मामले में (Fukrey 3) आगे चल रही है। हालांकि, ‘जवान’ को बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्ते होने जा रहे हैं। (Box Office Report)