Box Office Report: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मों के बीच गजब की फाइट देखने को मिल रही है, जिसमें फिलहाल के लिए शाहरुखान खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) बाकी हालिया रिलीज फिल्मों से बेहद आगे है, क्यों कि उसको बॉक्स ऑफिस पर चार हफ्ते हो चुके हैं और इन हफ्तों में फिल्म ने 25वें दिन 600 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 25वें दिन 8.80 करोड़ की कमाई करते हुए अपने क्लब में 604.25 करोड़ जमा कर लिए हैं। वहीं अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने 1055 करोड़ रुपये के पार हो चुका है।
इसके बाद 28 सितंबर को रिलीज हुई तीन फिल्म ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3), ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) और ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) के कलेक्शन के बारे में बात करें तो, इन तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन हो चुके हैं।
#Jawan has a strong chance of going past ₹ 600 cr mark… Also, the possibility of hitting double digits on Sun – Mon cannot be ruled out… This one’s showing NO SIGNS OF FATIGUE… [Week 4] Fri 4.90 cr, Sat 8.27 cr. Total: ₹ 538.67 cr. #Hindi. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/Koslh5nLiw
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2023
---विज्ञापन---
चौथे दिन Fukrey 3 ने की इतनी कमाई
पहले पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा की कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3 Box Office Collection Day 4) के चौथे दिन की कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने 15.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 43.55 करोड़ की रही।
#Fukrey3, as expected, witnesses EXCELLENT GROWTH on Day 3, hits DOUBLE DIGITS to consolidate and cement its status… Double digits on Sun – Mon should ensure ₹ 50 cr *extended* weekend, which would be a FANTASTIC SCORE… Thu 8.82 cr, Fri 7.81 cr, Sat 11.67 cr. Total: ₹ 28.30… pic.twitter.com/Ec0zhxMiGL
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2023
यह भी पढ़ें: 12 लाख की चोरी से कैटफाइट तक, विवादों से भरी है Hina Khan की जिंदगी
चौथे दिन Chandramukhi 2 ने की इतनी कमाई
वहीं अगर बात कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की हॉरर कॉमेडी फिल्म (Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 4) के चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने 6.25 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 23.90 करोड़ की रही। हालांकि, की कमाई के मामले में भोली पंजाबन और चुचा की फिल्म ‘फुकरे 3’ काफी आगे चल रही है।
The Vaccine War की चौथे दिन की कमाई
साथ ही विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) की ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War Box Office Collection Day 4) के चौथे दिन के हाल भी पिछले बाकी तीन दिनों के हाल जैसे ही हैं।
फिल्म ने चौथे दिन भी महज 2.20 करोड़ की कमाई कर अपने क्लब में 5.70 करोड़ जमा कर लिए हैं, जो ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) से भी कम हैं। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो ‘जवान’ को हटाकर ‘फुकरे 3’ इन दोनों फिल्मों से कमाई के मामले में आगे चल रही हैं। (Box Office Report)