---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dhadak 2 या Son Of Sardaar 2, कौन सी मूवी करेगी बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग? जान लें प्रीडिक्शन

Dhadak 2 Vs Son Of Sardaar 2 Opening Day Prediction: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' सिनेमाघरों में एक साथ दस्तक देने जा रही हैं। चलिए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज में से कौन सी मूवी पहले दिन धमाकेदार कमाई करेगी?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 31, 2025 07:51

Dhadak 2 Vs Son Of Sardaar 2 Opening Day Prediction: बॉलीवुड की दो बड़ी मूवीज इस शुक्रवार सिनेमाघरों में आपस में भिड़ने वाली हैं। ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक साथ ही 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। अजय देवगन की मूवी जहां कॉमेडी से भरपूर है तो वहीं दूसरी ओर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ में आपको रोमांस के साथ-साथ थ्रिल भी देखने को मिलेगा। दोनों ही मूवी को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वहीं मूवी के पहले दिन की कमाई की प्रीडिक्शन भी सामने आ गई है। आइए आपको भी बताते हैं दोनों मूवी में से कौन ज्यादा कमाई कर सकता है?

यह भी पढ़ें: ‘धड़क 2’ को सिद्धांत और तृप्ति ने तुरंत कहा था ‘हां’, रोने पर मजबूर कर देगी फिल्म

---विज्ञापन---

‘धड़क 2’ कितनी करेगी कमाई?

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मूवी की पहले दिन की ओपनिंग की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ये मूवी पहले दिन 3.75-4.25 करोड़ तक की कमाई करेगी। इन आंकड़ों से ये तो तय है कि मूवी की पहले दिन अच्छी शुरुआत हो सकती है। इस मूवी में पहली बार तृप्ति और सिद्धांत को ऑडियंस स्क्रीन पर साथ देखेंगे।

‘सन ऑफ सरदार 2’ ने मारी बाजी

वहीं दूसरी ओर कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की अपकमिंग कॉमेडी मूवी पहले दिन 9 से 11 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीं इन आंकड़ों के हिसाब से अजय देवगन की मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करेगी। इसका पहले पार्ट ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.72 करोड़ की कमाई की थी।

मूवीज की कास्ट में कौन-कौन?

मेकर्स ने जब से इन दोनों मूवीज का ट्रेलर रिलीज किया है तभी से फैंस के बीच इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। अजय देवगन की मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय के साथ-साथ मृणाल ठाकुर, मुकुल देव, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह और रोशनी वालिया मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं दूसरी और ‘धड़क 2’ में तृप्ति और सिद्धांत के साथ सौरभ सचदेवा लीड रोल में हैं। 

यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 में किन 4 चीजों में फंसा जस्सी? दूसरे ट्रेलर में दिखी झलक

First published on: Jul 31, 2025 07:49 AM

संबंधित खबरें