---विज्ञापन---

Jawan से पहले ओपनिंग डे पर इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, Gadar 2 तो 10वें नंबर पर

Box Office All Time Top Opening Day: हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने सिनेमाघरों में एंट्री की है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन-सी फिल्में हैं, जिन्होंने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 8, 2023 19:00
Share :
Box Office All Time Top Opening Day
Box Office All Time Top Opening Day

Box Office All Time Top Opening Day: हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने सिनेमाघरों में एंट्री की है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया है।

इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन-सी फिल्में हैं, जिन्होंने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाया है। ये रिपोर्ट sacnilk के अनुसार है। चलिए जान लेते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Jawan से जुड़े इस सवाल का दें जवाब और मुफ्त में पाएं Shahrukh Khan की फिल्म की टिकट

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने मचाया तहलका

1. जवान

शाहरुख खान की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म ने बेहद शानदार ओपनिंग की है और फिल्म ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया है। किंग खान की ये फिल्म कई नए रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खान की ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

---विज्ञापन---

2. पठान

इसी साल शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी रिलीज हुई है। किंग खान की ये फिल्म सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म है, जिसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।

3. केजीएफ चैप्टर 2

यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 भी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

4. वॉर

फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन ही धमाका किया। टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।

5. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि बाद में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और फ्लॉप साबित हुई।

6. हैप्पी न्यू ईयर

शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने भी अपनी रिलीज के दिन 42 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। इस फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

7. भारत

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।

8. बाहुबली 2

फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का कारोबार किया था। प्रभास की ये फिल्म दर्शको को बेहद पसंद आई और इसे भरपूर प्यार मिला।

9. प्रेम रतन धन पायो

सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म को दर्शको ने खूब पसंद किया।

10. गदर 2

सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से ज्यादा का किया है। इस फिल्म को भी दर्शको ने बेहद पसंद किया है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 08, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें