---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ के सितारों की फीस हुई रिवील, सनी देओल या वरुण धवन, किसकी हुई चांदी-चांदी?

Border 2 Cast Fees: सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' के सितारों की फीस रिवील हो गई है. हाल ही में फिल्म का नया गाना 'घर कब आओगे' रिलीज हुआ है जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. इसी बीच स्टारकास्ट की फीस का भी खुलासा हो गया है. चलिए आपको भी बताते हैं किसने कितनी फीस ली?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 3, 2026 11:49
Border 2 Cast Fees
'बॉर्डर 2' के सितारों की फीस

Border 2 Cast Fees: सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म का नया गाना ‘घर कब आओगे’ भी रिलीज हो चुका है. सनी देओल की ये फिल्म साल 1997 में आई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. एक बार फिर फिल्म अपनी देशभक्ति से ऑडियंस के दिलों पर छाप छोड़ने के लिए तैयार है. ‘बॉर्डर’ में दर्शकों के दिल पर छाने वाले सनी देओल सीक्वल में भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इनके साथ ही फिल्म में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी लीड रोल में ही हैं. वहीं अब ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट की फीस भी रिवील हो गई है. चलिए आपको भी बताते हैं इस फिल्म में किस सितारे ने कितने पैसे लिए हैं?

सनी देओल की फीस

‘बॉर्डर’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों में अपनी देशभक्ति दिखाकर ऑडियंस का दिल जीतने वाले सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ में एक बार फिर वीरता दिखाते नजर आएंगे. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए सनी देओल ने सबसे ज्यादा रुपये वसूले हैं. सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ के लिए 50 करोड़ की फीस ली है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Haq देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण, Shah Bano Case की असलियत दिखाएगी यामी गौतम की फिल्म

वरुणी धवन ने कितनी ली रकम?

वहीं दूसरी ओर वरुण धवन पहली बार देशभक्ति फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म के टीजर में वरुण के लुक को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया. वरुण की फीस की बात करें तो वरुण ने इस फिल्म के लिए 8-10 करोड़ लिए हैं. वरुण को फिल्मों में अक्सर ऑडियंस ने रोमांटिक और कॉमेडी सीन करते ही देखा है, अब इस फिल्म में दर्शक वरुण की देशभक्ति देखने नजर आएंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘पापा की ‘हकीकत’ देखी…’, Border 2 के ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च इवेंट में छलके सनी देओल के आंसू

दिलजीत दोसांझ की फीस

दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में एयरफोर्स अफसर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं दिलजीत ने इस फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये फीस ली है. फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ दिलजीत फिल्म के गाने भी गा रहे हैं. ‘बॉर्डर 2’ एक और एक्टर अहम रोल निभा रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी हैं. हालांकि अहान की फीस का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ-साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह भी हैं. इन एक्ट्रेस की फीस का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. फिल्म में वरुण धवन की जोड़ी मेधा राणा, सनी देओल की जोड़ी मोना सिंह, दिलजीत दोसांझ की जोड़ी सोनम बाजवा और अहान शेट्टी की जोड़ी आन्या सिंह के साथ देखने को मिलेगी.

First published on: Jan 03, 2026 11:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.