---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Border 2 के लिए ‘पुष्पा 2’ जैसे ही लकी साबित होगा बिहार, बॉक्स ऑफिस पर तोड़गी रिकॉर्ड? जानिए समीकरण

Border 2 Teaser: सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में फिल्म के टीजर के इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है. इसके टीजर रिलीज इवेंट का 'पुष्पा-2' से खास कनेक्शन है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 16, 2025 13:21
Border 2, Border 2 Box Office Collection
Border 2 के लिए 'पुष्पा 2' जैसे ही लकी साबित होगा बिहार? (Photo- Sunny deol/Insta)

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल लंबे समय से फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. जेपी दत्ता की ये फिल्म देशभक्ति से ओतप्रोत है. इसकी कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच के 1971 के युद्ध पर आधारित है, जो सच्ची घटना से प्रेरित है और भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दिखाएगी. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, रश्मिका मंदाना, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. ऐसे में फैंस भी इस सीक्वल के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं. इसी बीच अब फिल्म के टीजर का इंतजार खत्म होने वाला है, जिसे 5 शहरों में ग्रैंड लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, इसका ‘पुष्पा 2’ से खान कनेक्शन है. चलिए बताते हैं.

दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर का ग्रैंड लॉन्च इवेंट बिहार में रखा गया था, जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए बिहार के लोगों की भारी संख्या पहुंची थी. वहीं, उनके सपोर्ट के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को इवेंट में देखा गया था और फिल्म को इसकी भरपूर फायदा मिला था. ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 6 एपिसोड्स की वेब सीरीज, जिसमें मां की ममता की जगह दिखी बाप की बापता; नेटफ्लिक्स पर कर रही ट्रेंड

5 शहरों में है ‘बॉर्डर 2’ के टीजर की स्क्रीनिंग

अब ‘पुष्पा 2’ के जैसे ही सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर की भी स्क्रीनिंग रखी गई है. इसमें बिहार का पूर्णिया समेत दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और हैदराबाद शामिल है. अब देखना होगा कि लोग सनी देओल पर किस तरह से प्यार लुटाते हैं. स्टारडम और फैन फॉलोइंग के मामले में तो सनी देओल का जवाब नहीं है. ‘गदर’, ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों से बवाल काट चुके हैं. वहीं, जब उनकी देशभक्ति फिल्में आती हैं तो थिएटर में मानो भूचाल आ जाता है. अब जब नॉर्थ वालों का प्यार अल्लू अर्जुन को मिल सकता है तो सनी देओल इस मामले में कैसे पीछे रह सकते हैं. खैर ये टीजर रिलीज के बाद ही कुछ हद तक साफ हो जाएगा कि फिल्म के लेकर लोगों का क्या कहना है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से बिछड़ने का दर्द नहीं बर्दाश्त कर पाई थीं रेखा, फिर इनसे की शादी, मगर 6 महीने भी नहीं टिका ये रिश्ता

‘बॉर्डर’ ने की थी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

गौरतलब है कि जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ को साल 1997 में रिलीज किया गया था, जिसका बजट महज 12 करोड़ था. फिल्म ने उस समय करीब 66.70 करोड़ की कमाई की थी. उस समय के लिहाज से इस फिल्म की कमाई इंडस्ट्री के लिए कमाल थी. सनी देओल और देशभक्ति का कॉम्बो हमेशा से ही हिट रहा है. ‘गदर-2’ और ‘जाट’ के बाद सनी देओल का क्रेज एक बार उफान पर है, जिसका फायदा उनकी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को मिल सकता है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज टाइमिंग भी कमाल की है, जिसे 23 जनवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा. इसे रिपब्लिक डे 26 जनवरी, 2026 से तीन दिन पहले ही रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘धूम’ मचाने के बाद भी फ्लॉप हुईं 7 फिल्में, फिर ‘पठान’ से पंगा ले दी 1000 करोड़ की हिट; पहचाना कौन?

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लंबा वीकेंड मिल रहा है. 23 जनवरी को शुक्रवार का दिन है, जिसके बाद शनिवार, रविवार और सोमवार को 26 जनवरी है. फिल्म को पूरे चार दिन का वक्त मिल रहा है, जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर देखने के लिए मिल सकता है.

First published on: Dec 16, 2025 01:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.